लक्सर: क्षेत्र के निजी पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा से मारपीट का मामला सामने आया है. जैसे ही घटना की जानकारी छात्रा के परिजनों को मिली, वैसी ही स्कूल पहुंचकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की गई. साथ ही छात्रा के परिजनों ने पुलिस को भी इस मामले में तहरीर दी है.
छात्रा के परिजनों ने बताया कि उनकी कक्षा तीन में पढ़ने वाली बेटी को हर रोज क्लास टीचर के द्वारा मारा पीटा जाता है. इसके साथ ही उसे तरह-तरह की यातनाएं दी जाती हैं. जिसके कारण छात्रा हमेशा डरी सहमी रहती है. परिजनों ने बताया उनकी बेटी ने एक दिन इस पूरे घटनाक्रम की उन्हें जानकारी दी.
पढ़ें- देहरादून: व्यस्त मार्गों पर पुलिस लगाएगी स्लाइडिंग चैनल, जाम से मिलेगी राहत
जिसके बाद परिजन मामले को लेकर स्कूल पहुंचे, मगर वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. स्कूल वालों ने छात्रा को शरारती बताकर अपनी बात से पल्ला झाड़ लिया. जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. स्कूल प्रबंधक ने हंगामा बढ़ता देख पुलिस को भी मौके पर बुला लिया. स्कूल प्रबंधन ने क्लास टीचर के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर छात्रा के परिजनों को शांत करवाया.