हरिद्वार: धर्मनगरी में अगले साल होने वाले कुंभ के अधूरे निर्माणकार्यों को राज्य सरकार जल्द ही शुरू करवा सकती है. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार 20 अप्रैल से सड़क, पुल और घाट निर्माण जैसे कामों को रफ्तार दे सकती है. इसके लिए हरिद्वार में कुंभ मेला प्रशासन से लेकर शासन तक रणनीति तैयार की जा रही है. बताया जा रहा है कि 20 अप्रैल के बाद केंद्र सरकार की एडवाइजरी में इसे लेकर छूट दी जा सकती है.
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण इन दिनों पूरी दुनिया रुकी हुई है. कई देशों में इसके संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. जिसके कारण सभी काम रुके पड़े हैं. भारत में भी कोरोना और लॉकडाउन ने विकास कार्यों, आर्थिकी और आस्था से जुड़े कामों पर ब्रेक लगा दिया है. अगले साल हरिद्वार में होने वाले कुंभ के अधूरे पड़े काम इसी की बानगी हैं. कुंभ का महता को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौर में कुंभ कार्यों को शुरू करने का फैसला किया है.
पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: चारधाम यात्रा पर संकट के बादल, व्यवसायियों को सता रही ये चिंता
20 अप्रैल से राज्य सरकार एक बार फिर तमाम सुरक्षा उपायों के बीच कुंभ कार्यों को शुरू करा सकती है. इसके लिए हरिद्वार में कुंभ मेला प्रशासन से लेकर शासन तक रणनीति तैयार की जा रही है. बताया जा रहा है कि 20 अप्रैल के बाद केंद्र सरकार की एडवाइजरी में इसे लेकर छूट दी जा सकती है. जिसके तहत सड़क निर्माण कार्य किये जा सकते हैं. इन सभी संभावनाओं को देखते हुए कुंभ मेला प्रशासन बाकयदा स्थानीय मजदूरों की लिस्ट तैयार करने में लग गया है.
पढ़ें- केदारनाथ यात्रा मार्ग खोलने में जुटा प्रशासन, बर्फ हटाने का काम जारी
बता दें कुंभ 2021 के लिए हरिद्वार में तमाम घाटों, सड़कों, पुलों समेत कई अस्थाई निर्माण कार्य होने हैं. मगर कोरोना के कारण सभी कामों पर ब्रेक लगा हुआ है. जिससे अगले साल होने वाले कुंभ के आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे थे. कोविड-19 के चलते कहा जा रहा है कि इस बार कुंभ में अपेक्षाकृत कम भीड़ उमड़ेगी. बावजूद इसके राज्य सरकार और कुंभ मेला प्रशासन अपनी तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है.