नई दिल्ली: उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक मोदी कैबिनेट 2 का हिस्सा बनने जा रहे है. निशंक को पीएमओ से सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर फोन आया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने इस बात की पुष्टि की.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में निशंक ने कहा कि उन्हें अमित शाह का फोन आया था. उन्होंने कहा कि शाम सात बजे उन्हें पीएम मोदी के साथ शपथ लेनी है. अमित शाह की तारीफ करते हुए निशंक ने कहा कि अमित शाह अंतिम पंक्ति में खड़े कार्यकर्ता की कार्यक्षमता को पहचानते हैं.
पढ़ें: प्रधानमंत्री का है उत्तराखंड, तो मंत्री पद की क्या जरूरत: अजय भट्ट
निशंक ने कहा कि उन्हें कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं है. लेकिन वे गंगा के लिए लगातार काम करते रहेंगे. साथ ही कहा कि जो भी मंत्रालय दिया जाएगा उसमें अच्छा काम और अच्छा रिज्लट देने की केशिश करेंगे.