हरिद्वार: लखनऊ में हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या के बाद से ही हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है. देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंदूवादी संगठन हत्या के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे हैं. धर्मनगरी में भी विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. सोमवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हत्या के विरोध में योगी और मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
आर्य नगर चौक पर इकट्ठा हुए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा आज हिंदुत्व की हितैषी बनने वाली पार्टियों की सरकारों में भी हिंदूवादी नेता सुरक्षित नहीं हैं. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रणजीत बच्चन के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलवाने की बात कही. उन्होंने कहा इससे पहले यूपी में हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या हो चुकी है, मामले में योगी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और अब ये घटना हुई है. जिससे साफ तौर पर पता चलता है कि योगी सरकार हिंदुओं पर ध्यान नहीं दे रही है.
पढ़ें-आवारा पशुओं के लिए ग्रामीणों ने बनाया पशुबाड़ा, पालिका को दिखाया आइना
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कहा अगर इसी तरह से हिंदूवादी नेताओं की हत्या होती रही तो एक दिन ऐसा आएगा जब उनकी बात रखने वाला कोई नहीं होगा. उन्होंने कहा जिस एजेंडे को लेकर योगी और मोदी सरकार सत्ता में आई है उन्हें उसकी रक्षा करनी चाहिए.
पढ़ें-देहरादून: सिंघल बने यूजेवीएनएल के नए प्रबंध निदेशक, जल्द संभालेंगे कार्यभार
बता दें रविवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में हिंदूवादी नेता की सनसनीखेज हत्या से हड़कंप मच गया था. बाइक सवार हमलावरों ने उनके सिर में कई गोलियां मारीं और वारदात के बाद मौके से फरार हो गए. इस हत्याकांड से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें दो संदिग्ध युवक दिखे रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने इस प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.