हरिद्वार: क्रिसमस और नये साल को देखते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पार्क की सभी रेजों में सघन चेकिंग और गश्त के आदेश दे दिये गये हैं. इसके अलावा सभी वनकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गयी हैं. बता दें कि दिसम्बर का महीना राजाजी टाइगर रिजर्व के लिए सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाता है. घने कोहरे के कारण यह समय वन्यजीव तस्करों के लिए सबसे मुफीद माना जाता है.
राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाता है. यहां नये साल के मौके पर सबसे ज्यादा सैलानी पहुंचते हैं. जिसे देखते हुए यहां पहुंचने वाले वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है. चीला रेंज में पालतू हाथियों से पार्क के भीतर और गंगा के तटीय क्षेत्रों में पैनी नजर रखी जा रही है. राजाजी पार्क के चीला रेंज के रेंजर अनिल पैन्यूली का कहना है कि क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए पार्क में रेड अलर्ट जारी किया गया है. पार्क क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी गई है.
पढ़ें-निजी दौरे पर मसूरी पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मीडिया से बनाई दूरी
चीला रेंज के रेंजर ने बताया कि रेड अलर्ट को लेकर सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. रेंज में किसी भी प्रकार की संदेह की घटनाओं या फिर हलचल होने पर आला अधिकारियों को सूचित करने के लिए कहा गया है.