लक्सर: पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुए है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 100 ग्राम चरस बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 50,000 रुपये आंकी जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है.
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार चल रहा है. जिसके बाद चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के तहत पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका तो ओरोपी भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने
घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा. साथ ही तलाशी के दौरान उसके पास से 100 ग्राम चरस बरामद की गई.
पढ़ें: उत्तराखंड: अपनी मांगों पर अड़े रोडवेज कर्मचारी, 13 जनवरी से प्रदेशभर में करेंगे चक्का जाम
वहीं, लक्सर कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अवैध नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत एक आरोपी को चरस के साथ धर दबोचा गया है. उन्होंने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा.