हरिद्वार: पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क में 50वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आज समापन समारोह किया गया. राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से कंपनी में काम कर रहे सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को पूरे सप्ताह सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया और कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.
इन कार्यक्रमों में पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क के कर्मचारियों को कार्यक्रमों में भाग लेने पर सम्मानित भी किया गया. राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह में पतंजलि की फायर एंड सेफ्टी टीम द्वारा सभी कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही कर्मचारी और अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी.
ये भी पढ़ें: Phooldei 2021: घरों में गूंजें फूलदेई छम्मा देई, मुख्यमंत्री के घर भी पहुंचे बच्चे
पतंजलि पदार्था के सीईओ केएन सिंह का कहना है कि 50वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया है. राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह में हमारे द्वारा सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को जागरूक किया गया है कि आपदा से कैसे बचा जाए. राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह में हमारे सभी कर्मचारी अधिकारी को जागरूक करने के लिए सुरक्षा पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई, उसमें अच्छा करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया.