हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश और रीवा राजघराने की राजकुमारी मोहिना एक दूसरे के हो गए हैं. उनकी शादी का अंतिम कार्यक्रम हरिद्वार के बैरागी कैंप में जोर-शोर से हुआ. वहीं, इस शादी में शरीक होने के लिए कई राजनैतिक और संवैधानिक पदों पर तैनात प्रतिनिधि पहुंचे, जिनका शादी में खास तरीके से स्वागत किया गया.
बता दें कि सुयश महाराज मूल रूप से उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनकी जीवन संगिनी मोहिना मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली हैं. शादी में वे लाल जोड़े में राजपूती अंदाज में नजर आईं. साथ ही इस शादी में दोनों ही क्षेत्रों की पारंपरिक रीति रिवाजों का समागम देखने को मिला. शादी का आयोजन बेहद ही भव्य तीके से किया गया.
पढ़ें: भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को सपत्नीक 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल
सुयश महाराज और मोहिना की शादी का हिस्सा बनने के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, योग गुरु स्वामी रामदेव, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, सांसद अजय भट्ट, मंत्री अरविंद पांडेय, धन सिंह रावत, हरक सिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अजय टम्टा भी पहुंचे.
इसके अलावा फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, गायक कैलाश खेर, जूना अखाड़ा के अचार्य महामंडलेश्वर अवदेशानंद गिरी सहीत कई वीवीआइपी और वीआईपी लोग शादी में वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे. इस दौरान शादी में लगभग 50000 लोगों की व्यवस्था की गई थी.
इस मौके पर सुयश के पिता और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि आज मेरे बेटे की शादी मोहिना से हो रही है. हम वर-वधू को आशीर्वाद देते हैं और उनके आनंदमय भविष्य की कामना करते हैं. इस शादी में मेरा पूरा परिवार और पूरे देश के लोग मेरे साथ जुड़े हुए हैं. आज हजारों की तादाद में जनता इस शादी में पहुंती है और वर-वधू को आशीर्वाद दे रहे हैं.
वहीं, वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा कि सतपाल महाराज के बेटे सुयश और रीवा की राजकुमारी मोहिना विवाह बंधन में बंध गए हैं. इन दोनों को लाखों लोगों का आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है. आज हरिद्वार में महाकुंभ से पहले विवाह का सुहाना दृश्य देखने को मिल रहा है, जोकि अपने आप में ऐतिहासिक घटना है.
शादी में पहुंची बॉलीवुड एक्टर्स उर्वशी रौतेला ने कहा कि इस शादी में आकर बहुत अच्छा लगा. उर्वशी ने वर वधु को शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि हरिद्वार मेरी जन्मभूमी है और यहां आकर मुझे बहुत अच्छा महसूस होता है. इस दौरान उन्हें देखकर उनके फैंस ने भी खूब सेल्फी ली.