ETV Bharat / city

केबल स्टेयड पुल पर चढ़ा कांवड़िया, SI ने जान पर खेलकर उतारा नीचे

शुक्रवार को मानसिक रूप से कमजोर एक कावड़िए ने पुलिस की परेशानी और बढ़ा दी. हरियाणा के जींद का रहने वाला युवक हर की पौड़ी के पास बने केबल स्टेयड पुल पर चढ़ गया.

केबल स्टैंड ब्रिज पर चढ़ा कांवड़िया.
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 7:29 PM IST

Updated : Jul 26, 2019, 11:04 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी की पंतदीप पार्किंग स्थल के केबल स्टेयड पुल पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कांवड़िया पवन पुल के ऊपर चढ़ गया. देखते ही देखते ही इस कांवड़िये को देखने के लिए पुल पर लोगों की भीड़ लग गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में भीड़ को पुल से हटाया और आलाअधिकारियों को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कांवड़िए को पुल से उतारने का काफी प्रयास किया, लेकिन नतीजा सिफर ही निकला. जिसके बाद सीपीयू के एसआई ने अपनी जान पर खेलकर कांवड़िए को पुल से नीचे उतारा.

केबल स्टेयड पुल पर चढ़ा कांवड़िया.

कांवड़ मेले के दौरान बाहर से आने वाले लाखों कावड़ियों को संभालना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. ऐसे में शुक्रवार को मानसिक रूप से परेशान एक कावड़िए ने पुलिस की परेशानी और बढ़ा दी. हरियाणा के जींद से कांवड़ लेने आया एक युवक हर की पौड़ी के पास बने केबल स्टेयड पुल पर चढ़ गया.

पढ़ें-कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी कर लौटा सातवां दल, SDRF को कहा शुक्रिया

सीपीयू एसआई अमित चौहान का कहना है कि कांवड़िए के पुल पर चढ़ते ही मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. जिसकी सूचना आलाअधिकारियों को दी गई. मगर जब तक आपदा कर्मचारी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक देर हो जाती. इसलिए मैं खुद ही पुल पर चढ़ गया. उन्होंने बताया कि जब वे पुल पर चढ़ रहे थे तो उन्हें एक ही डर सता रहा था कि कहीं उन्हें देखकर कांवडियां पुल से नीचे छलांग न लगा दे.

पढ़ें-कारगिल विजय दिवस: ऑपरेशन विजय को हुए 20 साल पूरे

वहीं मौके पर पहुंची एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पुल पर चढ़ने वाले कांवड़िए का नाम पवन है जो मानसिक रूप से कमजोर है. एसपी सिटी ने इस मामले में सीपीयू के एसआई को सम्मानित किये जाने की बात भी कही.

पढ़ें-कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी कर लौटा सातवां दल, SDRF को कहा शुक्रिया

वहीं पुल पर चढ़े कांवड़िए का कहना है कि वह अपने माता-पिता की याद में काफी दुखी था. इसलिए पुल पर चढ़ गया. उसने बताया कि ऐसा करके मुझे शांति मिली है.

हरिद्वार: धर्मनगरी की पंतदीप पार्किंग स्थल के केबल स्टेयड पुल पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कांवड़िया पवन पुल के ऊपर चढ़ गया. देखते ही देखते ही इस कांवड़िये को देखने के लिए पुल पर लोगों की भीड़ लग गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में भीड़ को पुल से हटाया और आलाअधिकारियों को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कांवड़िए को पुल से उतारने का काफी प्रयास किया, लेकिन नतीजा सिफर ही निकला. जिसके बाद सीपीयू के एसआई ने अपनी जान पर खेलकर कांवड़िए को पुल से नीचे उतारा.

केबल स्टेयड पुल पर चढ़ा कांवड़िया.

कांवड़ मेले के दौरान बाहर से आने वाले लाखों कावड़ियों को संभालना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. ऐसे में शुक्रवार को मानसिक रूप से परेशान एक कावड़िए ने पुलिस की परेशानी और बढ़ा दी. हरियाणा के जींद से कांवड़ लेने आया एक युवक हर की पौड़ी के पास बने केबल स्टेयड पुल पर चढ़ गया.

पढ़ें-कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी कर लौटा सातवां दल, SDRF को कहा शुक्रिया

सीपीयू एसआई अमित चौहान का कहना है कि कांवड़िए के पुल पर चढ़ते ही मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. जिसकी सूचना आलाअधिकारियों को दी गई. मगर जब तक आपदा कर्मचारी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक देर हो जाती. इसलिए मैं खुद ही पुल पर चढ़ गया. उन्होंने बताया कि जब वे पुल पर चढ़ रहे थे तो उन्हें एक ही डर सता रहा था कि कहीं उन्हें देखकर कांवडियां पुल से नीचे छलांग न लगा दे.

पढ़ें-कारगिल विजय दिवस: ऑपरेशन विजय को हुए 20 साल पूरे

वहीं मौके पर पहुंची एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पुल पर चढ़ने वाले कांवड़िए का नाम पवन है जो मानसिक रूप से कमजोर है. एसपी सिटी ने इस मामले में सीपीयू के एसआई को सम्मानित किये जाने की बात भी कही.

पढ़ें-कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी कर लौटा सातवां दल, SDRF को कहा शुक्रिया

वहीं पुल पर चढ़े कांवड़िए का कहना है कि वह अपने माता-पिता की याद में काफी दुखी था. इसलिए पुल पर चढ़ गया. उसने बताया कि ऐसा करके मुझे शांति मिली है.

Intro:फीड लाइव व्यू से भेजी गई है और इसमें मेन शॉट पुल पर चढ़े हुए और उतरते हुए व्हाट्सएप ग्रुप पर है

uk_har_kawadiya_chada_pul_par_kiya_hangama_pkg_01_uk10006


धर्मनगरी हरिद्वार के पंतदीप पार्किंग स्थल पर केबल स्टेंड आयरिश पुल पर उस समय हड़कंप मच गया जब जिंद हरियाणा से हरिद्वार हर की पौड़ी गंगा जल लेने आए कावड़िया पवन पुल के ऊपर चढ़ गया देखते ही देखते मौके पर कांवड़ियों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई आनन-फानन में मौके पर मौजूद पुलिस ने आला अधिकारियों को सूचित किया मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने पहले कांवरियों को उतारने के काफी प्रयास किए लेकिन जब वह कावड़िया नहीं उतरा तो सीपीयू के एसआई ने अपनी जान पर खेलकर कांवरियों को कड़ी मशक्कत के बाद पुल से नीचे उतारा


Body:कांवड़ मेले के दौरान बाहर से आने वाले लाखों कावड़ियों को संभालना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है ऐसे में शुक्रवार को मानसिक रूप से परेशान एक कावड़िये ने पुलिस की परेशानी और बढ़ा दी कावड़िया जिंद हरियाणा से कावड़ लेकर आया था ओर हर की पौड़ी के पास स्थित केबल स्टैंड पुल पर चढ़ गया यह पुल काफी ऊंचा है इस पुल पर कावड़िए को चढ़ा दे वहां लोगों का हुजूम लग गया पहले कावड़ियों को उतारने के काफी प्रयास किए गए लेकिन जब वह नहीं उतरा तो सीपीयू के एसआई अमित चौहान बहादुरी दिखाते हुए इस पुल पर चढ़ गए घंटों की मशक्कत के बाद कहीं जाकर कावड़िया नीचे उतरा कावड़िए को बचाने वाले सीपीयू एसआई अमित चौहान का कहना है कि कांवरिया के पुल पर चढ़ते ही मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई मेरे द्वारा इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी गई मगर जब तक आपदा कर्मचारी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक देर हो जाती इसलिए मैं खुद ही पुल पर चढ़ गया जिस समय इस कांवरियों को नीचे उतारा जा रहा था उस समय हर किसी को यह डर सता रहा था कि यह कावड़िया कहीं नीचे छलांग ना लगा दे केबल पुल की ऊंचाई करीब 200 फीट है कावड़िया को सुरक्षित नीचे उतारा गया है सीपीयू के जवान का कहना है कि कांवड़ियों को बचाकर उसे काफी अच्छा लग रहा है इसका यह भी कहना है कि कावड़िए का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और वह नशा भी किए हुए था

बाइट-- अमित चौहान--कावड़ियों को बचाने वाला एसआई सीपीयू

सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि कावड़िए के केबल पुल पर चढ़ने की सूचना प्राप्त हुई थी इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए सीपीयू के एसआई अमित के द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना पुल पर चढ़कर कांवड़ियों को बचाया गया है कांवरियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया है कावड़िए का नाम पवन है और कावड़िए से पूछताछ की जा रही है फिलहाल कांवरियों को पूछताछ के लिए कोतवाली हरिद्वार भेजा गया है पुल पर चलने के कारणों का पता लगाया जा रहा है इस मामले में एसएसपी द्वारा सीपीयू के एसआई को सम्मानित भी किया जाएगा

बाइट-- कमलेश उपाध्याय--एसपी सिटी हरिद्वार

इस मामले में प्रत्येक दर्शी का कहना है कि कावड़िया काफी समय तक पुल पर चढ़ा रहा कांवड़ियों को पुल पर चढ़ा देख लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक जाम की स्थिति हो गई थी कावरिया तकरीबन 1 घंटे से ज्यादा समय तक पुर पर चढ़ा रहा प्रत्येक दर्शी का यह भी कहना है कि सीपीयू के जवान अपनी जान की परवाह किए बिना पुल पर चढ़ गया और युवक को पुल से नीचे उतारा कांवरिया पुल से कूदने का प्रयास भी कर रहा था

बाइट-- सोनू कुमार-- प्रत्यक्षदर्शी

वही पुल पर चढ़े कावड़िया का कहना है कि वह अपने माता पिता की याद में काफी दुखी था इस लिए पुल पर चढ़ गया ऐसा करके मुझे शांति मिली है वहीं साफ देखा जा सकता है कि इस युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है या इसने कोई नशा किया है आप भी सुनिए क्या कहना है इस कावड़िये का

बाइट-- पवन कुमार--पुल पर चढ़ा कांवरिया


Conclusion:भारी संख्या में शिवभक्त कांवड़िए हरिद्वार कांवड़ में गंगाजल लेने आ रहे हैं कांवड़ मेले के दौरान बाहर से आने वाले लाखों कावड़ियों को संभालना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है ऐसे में पुलिस द्वारा रोजाना कावड़ियों की जान बचाई जा रही है आज भी सीपीयू पुलिस के एसआई अमित चौहान की बहादुरी और निडरता की वजह से पुल पर चढ़े कावड़िए की जान बचाई गई
Last Updated : Jul 26, 2019, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.