लक्सर: सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है. इस वायरल वीडियो में दूसरे समुदाय का एक युवक धारदार हथियार के साथ हिंदू संगठनों के लिए अपशब्द बोलता हुआ नजर आ रहा है. जिसे लेकर रविवार को बजरंग दल के नाराज कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी. कार्यकर्ताओं ने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद से ही पुलिस ने एहतियातन गांव में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक दूसरे समुदाय का युवक हाथों में धारदार हथियार लेकर खड़ा है. ये युवक वीडियो में तबरेज अंसारी प्रकरण को लेकर हिंदू तथा हिंदू संगठन बजरंग दल के प्रति अपशब्द व आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकियां देता नजर आ रहा है. करीब 1 मिनट के वायरल होते इस वीडियो को लेकर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है.
जिसके चलते रविवार को नाराज कार्यकर्ताओं ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है. बजरंग दल के नाराज कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. जांच के दौरान वीडियो में नजर आ रहा युवक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर कुंहरी गांव का रहने वाला है. मामले में बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अर्जुन सैनी की ओर से युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल, एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
लक्सर कोतवाल वीरेंदर नेगी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भड़काऊ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक की तलाश की जा रही है. गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.