ETV Bharat / city

कुंभ में कोविड सेफ्टी पर HC सख्त, जवाब देने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 4:28 PM IST

महाकुंभ 2021 को लेकर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए सरकार से कुंभ के दौरान कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर जवाब मांगा है, तो वहीं, सरकार की तरफ से भी जवाब की तैयारी शुरू कर दी गई है.

Haridwar Hindi News
Haridwar Hindi News

देहरादून: हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है कि आखिर कुंभ आयोजन में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा क्या इंतजाम किए गए हैं ? जिस पर शासन स्तर पर हाईकोर्ट के सवाल का जवाब देने की तैयारी की जा रही है.

कुंभ में कोविड-19 सेफ्टी पर डीजी हेल्थ.

मंगलवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और कुंभ की तैयारियों के साथ-साथ संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए विभाग की क्या कुछ तैयारी है इस पर जानकारी ली. बैठक के बाद स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ 2021 को लेकर विशेष प्रावधान रखे गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी भी रणनीति तैयार की जा रही है और भारत सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर सामने आने वाले विषयों को जोड़कर गाइडलाइन को और अधिक प्रभावी बनाने का काम चल रहा है.

पढ़ें- CM त्रिवेंद्र का केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से राज्य की लंबित योजनाओं को स्वीकृति देने का अनुरोध

स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि सभी राज्यों को पत्र भेजा जा चुका है कि वहां से जो भी व्यक्ति कुंभ के लिए हरिद्वार आए वह अपना कोविड टेस्ट करवा कर आए. उसके बावजूद भी अगर कोई बिना कोविड टेस्ट के कुंभ में आता है, तो उसके लिए कोविड-19 टेस्ट कराने का इंतजाम किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जाने वाले टेस्ट में यदि कुंभ के लिए आये व्यक्ति का एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आता है तो उसे कुंभ में जाने की अनुमति मिल जाएगी. अगर तीर्थ यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है और अपने राज्य वापस जाना चाहता है तो उसे भेज दिया जाएगा. अन्यथा उसका इलाज यहीं पर किया जाएगा.

देहरादून: हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है कि आखिर कुंभ आयोजन में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा क्या इंतजाम किए गए हैं ? जिस पर शासन स्तर पर हाईकोर्ट के सवाल का जवाब देने की तैयारी की जा रही है.

कुंभ में कोविड-19 सेफ्टी पर डीजी हेल्थ.

मंगलवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और कुंभ की तैयारियों के साथ-साथ संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए विभाग की क्या कुछ तैयारी है इस पर जानकारी ली. बैठक के बाद स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ 2021 को लेकर विशेष प्रावधान रखे गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी भी रणनीति तैयार की जा रही है और भारत सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर सामने आने वाले विषयों को जोड़कर गाइडलाइन को और अधिक प्रभावी बनाने का काम चल रहा है.

पढ़ें- CM त्रिवेंद्र का केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से राज्य की लंबित योजनाओं को स्वीकृति देने का अनुरोध

स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि सभी राज्यों को पत्र भेजा जा चुका है कि वहां से जो भी व्यक्ति कुंभ के लिए हरिद्वार आए वह अपना कोविड टेस्ट करवा कर आए. उसके बावजूद भी अगर कोई बिना कोविड टेस्ट के कुंभ में आता है, तो उसके लिए कोविड-19 टेस्ट कराने का इंतजाम किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जाने वाले टेस्ट में यदि कुंभ के लिए आये व्यक्ति का एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आता है तो उसे कुंभ में जाने की अनुमति मिल जाएगी. अगर तीर्थ यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है और अपने राज्य वापस जाना चाहता है तो उसे भेज दिया जाएगा. अन्यथा उसका इलाज यहीं पर किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.