ऋषिकेशः ऑलवेदर सड़क निर्माण कार्य के दौरान शुक्रवार की सुबह भारी भूस्खलन होने से ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. एनएच 94 ताछला के पास सड़क बंद होने से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. जबकि जाम में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं.
दरअसल आजकल टिहरी जिले में ऑलवेदर सड़क निर्माण का कार्य जोरों पर चल रहा है. सड़क निर्माण के चलते गुरुवार को ऋषिकेश- गंगोत्री हाइवे पर ताछला के पास जबरदस्त भूस्खलन हो गया. हालांकि ऑलवेदर सड़क निर्माण कर रही कंपनी द्वारा सड़क खुलवाने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है. मगर लगातार दरक रही पहाड़ी की वजह से सड़क मार्ग सुचारू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.