ETV Bharat / city

हरिद्वार में अब हैट पहनकर ड्यूटी करेंगे पुलिस के जवान, कड़ी धूप से होगा बचाव - हरिद्वार चारधाम यात्रा समाचार

चारधाम यात्रा के कारण इन दिनों हरिद्वार में पुलिस के जवानों को सख्त ड्यूटी करनी पड़ रही है. खासकर ट्रैफिक पुलिस के जवान कड़ी धूप में तप जा रहे हैं. जवानों की इस परेशान को कुछ कम करने के लिए विभाग ने उन्हें हैट प्रदान किए हैं. अब हरिद्वार में पुलिसकर्मी धूप से बचने के लिये हैट पहने नजर आ रहे हैं.

Haridwar Traffic
हरिद्वार ट्रैफिक
author img

By

Published : May 30, 2022, 12:02 PM IST

हरिद्वार: चारधाम यात्रा सीजन के चलते सड़कों पर इस समय हरिद्वार में भारी भीड़ है. इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है. लेकिन भीषण गर्मी के चलते सड़क पर दिन भर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की हालत खराब हो जाती है. इसी को देखते हुए पुलिस कर्मियों को हैट प्रदान किए गए हैं. ताकि गर्मी से उन्हें थोड़ी राहत दी जा सके.

पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. धर्म नगरी हरिद्वार में भी भीषण गर्मी के कारण लोगों की हालत खराब हो रही है. चारधाम यात्रा के चलते धर्म नगरी हरिद्वार में देश के कोने कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी आ रहे हैं. चिलचिलाती धूप में इन पुलिसकर्मियों के लिए दिनभर ड्यूटी करना काफी मुश्किल हो रहा है. इसी को देखते हुए हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस के जवानों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए एक नई पहल की गई है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में सोमवती अमावस्या का महास्नान, 17 लाख से ज्यादा श्रद्धालु लगा चुके डुबकी

ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को विशेष रूप से धूप से राहत देने के लिए एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत द्वारा नई पहल का शुभारंभ किया गया. पुलिस के जवानों को सीधी धूप से बचाव के लिए हैट डिजाइन कराए गये हैं. जिससे ड्यूटी के दौरान जवानों का तेज धूप से बचाव के साथ-साथ आंखें भी ठीक से खुल पाएं. 250 हैट्स को मेला कंट्रोल भवन सीसीआर में सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान ADG L/O वी. मुरुगेशन और DIG गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल द्वारा पुलिस के जवानों को पहनाया गया.

हरिद्वार: चारधाम यात्रा सीजन के चलते सड़कों पर इस समय हरिद्वार में भारी भीड़ है. इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है. लेकिन भीषण गर्मी के चलते सड़क पर दिन भर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की हालत खराब हो जाती है. इसी को देखते हुए पुलिस कर्मियों को हैट प्रदान किए गए हैं. ताकि गर्मी से उन्हें थोड़ी राहत दी जा सके.

पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. धर्म नगरी हरिद्वार में भी भीषण गर्मी के कारण लोगों की हालत खराब हो रही है. चारधाम यात्रा के चलते धर्म नगरी हरिद्वार में देश के कोने कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी आ रहे हैं. चिलचिलाती धूप में इन पुलिसकर्मियों के लिए दिनभर ड्यूटी करना काफी मुश्किल हो रहा है. इसी को देखते हुए हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस के जवानों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए एक नई पहल की गई है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में सोमवती अमावस्या का महास्नान, 17 लाख से ज्यादा श्रद्धालु लगा चुके डुबकी

ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को विशेष रूप से धूप से राहत देने के लिए एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत द्वारा नई पहल का शुभारंभ किया गया. पुलिस के जवानों को सीधी धूप से बचाव के लिए हैट डिजाइन कराए गये हैं. जिससे ड्यूटी के दौरान जवानों का तेज धूप से बचाव के साथ-साथ आंखें भी ठीक से खुल पाएं. 250 हैट्स को मेला कंट्रोल भवन सीसीआर में सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान ADG L/O वी. मुरुगेशन और DIG गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल द्वारा पुलिस के जवानों को पहनाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.