देहरादून: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवालिक नगर में बीते 13 अक्टूबर को वृद्ध दंपति की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. ऐसे में क्षेत्र में रह रहे सीनियर सिटीजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क है. एसएसपी हरिद्वार ने क्षेत्रीय विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष और क्षेत्र में रहने वाले सीनियर सिटीजन के साथ स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बैठक की. बैठक में हत्या जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इस पर विचार-विमर्श किया गया.
एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णा राज एस का कहना है कि पिछले सप्ताह क्षेत्र में वृद्ध दंपति की हत्या के बाद पुलिस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर रही है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए सभी गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने जरूरी हैं, साथ ही क्षेत्र में लाइट की व्यवस्था सही करने की जरूरत है. कॉलोनियों में गेट लगाने और सीनियर सिटीजन का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनसे पुलिस संपर्क बनाए रखने की जरूरत है. साथ ही संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर पुलिस को कार्रवाई करने की जरूरत है.
एसएसपी ने कहा कि बैठक में सीनियर सिटीजन से उनकी सुरक्षा के लिए सुझाव लिए गए हैं. सुझावों की पूर्ति के लिए पुलिस की ओर से जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
पढ़ें- कुमाऊं विवि की जानी-मानी छात्रा मांग रही भीख, पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ लड़ चुकीं चुनाव
क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान का कहना है कि सीनियर सिटीजन के साथ हुई बैठक में जो सुझाव मिले हैं. उन सुझावों पर एसएसपी की ओर से जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले, कूड़ा उठाने वाले और किराएदार सभी का पुलिस वेरिफिकेशन कराए जाने की जरूरत है. उन्होंने एसएसपी से सीसीटीवी और जरूरी चीजों का एस्टीमेट मांगा है, जिससे जल्द इस पर कार्रवाई शुरू की जा सके.