हरिद्वार: नगर निगम में कांग्रेस और बीजेपी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. धर्मनगरी में लगातार कांग्रेस के पार्षद लगातार बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. जिसके विरोध में मेयर पति अशोक शर्मा ने अपना सिर मुंडवाया. उन्होंने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक पर कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं हरिद्वार मेयर ने भी मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि वे डरा धमकाकर कांग्रेसी पार्षदों को बीजेपी में शामिल करा रहे हैं.
हरिद्वार नगर निगम में 60 पार्षदों में 33 बीजेपी, 19 कांग्रेस, 1 बीएसपी और 7 निर्दलीय पार्षद जीतकर आये. जिसके बाद हरिद्वार नगर निगम में राजनीति तेज हो गई है. हरिद्वार नगर निगम में मेयर पद कांग्रेस के पास है जबकि नगर निगम बोर्ड पर बीजेपी का कब्जा है. वहीं अब धर्मनगरी में कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद बीजेपी की सदस्यता ले रहे हैं. अभी तक कांग्रेस के दो, दो निर्दलीय और एक बहुजन समाज पार्टी का पार्षद बीजेपी की सदस्यता ले चुका है. जिसके बाद कांग्रेस लगातार इसका विरोध कर रही है. पार्षदों के बीजेपी ज्वाइन करने पर हरिद्वार मेयर पति और पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने अपना मुंडन करवाया.
पढ़ें-रुड़कीः खुलेआम फायरिंग केस में कुलदीप चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज, लाइसेंस हो सकता है निरस्त
मेयर पति अशोक शर्मा का कहना है कि बीजेपी बार-बार मेयर को परेशान कर रही है. शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डेंगू के मामले में सरकार फेल हुई है. सरकार की उदासीनता और लापरवाही के कारण लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. मंत्री जी से अनुरोध करता हूं कि नगर निगम को चलने दिया जाए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीजेपी अब भी बाज नहीं आई तो वे मंत्री के खिलाफ नंगे पैर यात्रा निकालेंगे.
पढ़ें-70 साल बाद शुरू हुई चारधाम छड़ी यात्रा, 1100 साल से चल रही ये अनूठी परपंरा
वहीं मेयर अनीता शर्मा का कहना है कि हम सच्चाई के साथ हैं जो भी पार्षद बीजेपी में जा रहे हैं उन्हें हम रोक नहीं सकते. उन्होंने कहा कि जो भी पार्षद बीजेपी में गए हैं उन्हे डरा धमका कर ले जाया जा रहा है. साथ ही उनको पैसों का भी प्रलोभन दिया जा रहा है.
पढ़ें-'रोड नहीं तो वोट नहीं' पर अडिग रहे ग्रामीण, नहीं किया मताधिकार का प्रयोग
कांग्रेस के आरोपों का पलटवार करते हुए हरिद्वार बीजेपी जिला महामंत्री विकास तिवारी का कहना है कि जितने भी पार्षद बीजेपी में ज्वाइन हुए हैं वह अपनी मर्जी से आए हैं. उन्होंने कहा कि मेयर द्वारा करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है. जिसकी जांच की मांग पार्षद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेयर के ऊपर घोटाले के आरोप लगे हैं वे नौटंकी करके लोगों को भटका रही हैं. उन्होंने कहा जितने भी पार्षदों ने बीजेपी ज्वाइन की है उसमें से कई पहले ही बीजेपी के पार्षद रह चुके हैं.