ETV Bharat / city

हरिद्वार के कारोबारी ने 6 फर्जी फर्म खोलकर लगाया 11 करोड़ के GST का चूना, हुआ गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 1:56 PM IST

हरिद्वार के एक व्यापारी ने सरकार को साढ़े ग्यारह करोड़ रुपए का चूना लगा दिया. ये व्यापारी 6 फर्जी फर्म बनाकर ठाठ से कारोबार कर रहा था. टैक्स चोरी करने के आरोप में इस व्यापारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Haridwar crime news
हरिद्वार टैक्स चोरी

हरिद्वार: राज्य कर विभाग ने साढ़े ग्यारह करोड़ रुपए की टैक्स गड़बड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. सेंट्रल और स्टेट जीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में हरिद्वार के कारोबारी सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. सुरेंद्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कारोबारी 6 फर्जी फर्म बनाकर कारोबार कर रहा था. ऐसा करके विभाग को करोड़ों की चपत लगा रहा था.

फर्जीवाड़े के आरोपी पर विभाग की टीम लंबे समय से नजर बनी हुई थी. फिलहाल आरोपी के पास से मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है. हालांकि अधिकारी मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: तंबाकू की फर्म पर GST का छापा, बिना बिल वाले 17 लाख के माल पर देना होगा 45 लाख जुर्माना

हरिद्वार में पहले भी आए ऐसे मामले: हरिद्वार में पहले भी ऐसे मामले आते रहे हैं. कुछ दिन पहले ज्वालापुर क्षेत्र में टैक्स चोरी कर सरकार को लाखों का चूना लगाने वाले तंबाकू कारोबारी पर जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की थी. वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी (GST) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच की टीम ने छापेमारी के दौरान बिना टैक्स भुगतान कर मंगाया गया माल पकड़ा था. टीम ने करीब चार घंटे की कारवाई के बाद इस माल को सीज कर अपने कब्जे में ले लिया था.

हरिद्वार: राज्य कर विभाग ने साढ़े ग्यारह करोड़ रुपए की टैक्स गड़बड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. सेंट्रल और स्टेट जीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में हरिद्वार के कारोबारी सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. सुरेंद्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कारोबारी 6 फर्जी फर्म बनाकर कारोबार कर रहा था. ऐसा करके विभाग को करोड़ों की चपत लगा रहा था.

फर्जीवाड़े के आरोपी पर विभाग की टीम लंबे समय से नजर बनी हुई थी. फिलहाल आरोपी के पास से मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है. हालांकि अधिकारी मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: तंबाकू की फर्म पर GST का छापा, बिना बिल वाले 17 लाख के माल पर देना होगा 45 लाख जुर्माना

हरिद्वार में पहले भी आए ऐसे मामले: हरिद्वार में पहले भी ऐसे मामले आते रहे हैं. कुछ दिन पहले ज्वालापुर क्षेत्र में टैक्स चोरी कर सरकार को लाखों का चूना लगाने वाले तंबाकू कारोबारी पर जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की थी. वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी (GST) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच की टीम ने छापेमारी के दौरान बिना टैक्स भुगतान कर मंगाया गया माल पकड़ा था. टीम ने करीब चार घंटे की कारवाई के बाद इस माल को सीज कर अपने कब्जे में ले लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.