हरिद्वार: धर्मनगरी के भारत माता मंदिर परिसर में आज शाम एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवती के शरीर के कई हिस्सों पर जानवर द्वारा काटने के निशान मिले हैं. माना जा रहा है कि बंदरों के हमले से युवती की मौत हुई है.
जैसे ही लोगों ने भारत माता मंदिर परिसर में युवती का शव देखा तो तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस युवती के मौत के कारणों की जांच में जुट गई हैं.