हरिद्वार: वन विभाग जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने के लिए बड़े-बड़े दावे करता है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर मेन मार्केट में हाथियों के झुंड को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही की हाथों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. वहीं इस भीड़-भाड़ वाले इलाके के पास ही वन विभाग की चौकी है. बावजूद वन विभाग इन हाथियों को रोकने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा.
पढ़ें:कैंसर से मनोहर पर्रिकर की मौत के बाद बाबा रामदेव की अपील
बीते दिनों हरिद्वार-लक्सर रोड पर भी इन हाथियों ने आतंक मचाया था. हर रोज जंगल से निकलकर कॉलोनी क्षेत्र में हाथियों के आ जाने से लोगों में काफी दहशत है. जंगली हाथियों पर वन विभाग द्वारा जल्द ही लगाम नहीं कसी गई तो किसी दिन बड़ा हादसा भी हो सकता है.
हाथियों का जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में आना विभाग के दावों की हवा निकाल रही है. आए दिन जंगली जानवर इन क्षेत्रों में आ रहे हैं. जिसकी वजह से लोग खौफजदा हैं.