हरिद्वार: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. वहीं डीएम हरिद्वार ने बूथों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है.
डीएम दीपक रावत ने बूथ के अंदर फोटों लेने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. साथ ही जो भी ईवीएम की फोटो लेता पकड़ा गया, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि मतदान शुरू होते ही कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ईवीएम के साथ फोटो अपलोड की थी. जिसके बाद डीएम दीपक रावत ने ये आदेश जारी किया.