हरिद्वार: रोशनाबाद स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और सीएमओ कार्यालय का डीएम दीपक रावत ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने जिले के ड्रग और वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण किया. वहीं, एक्सपायरी दवाइयों को अस्पताल परिसर में जलाकर नष्ट करने को लेकर नाराजगी जताई.
शुक्रवार को जिलाधिकारी दीपक रावत ने प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पंजीकरण काउंटर और स्टॉक रूम का जायजा लिया. साथ ही एक्सपायरी दवाइयों को अस्पताल परिसर में जलाकर नष्ट करने को लेकर नाराजगी जताई. जिसके बाद सीएमओ प्रेमलाल को बायो मेडीकल वेस्ट का निस्तारण वैज्ञानिक तरीके से करने के निर्देश दिए.
वहीं, डीएम दीपक रावत ने कहा कि जनपद के समस्त चिकित्सा केंद्रों में जीवन रक्षक दवाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाएं और एक्सपायरी डेट की जांच कर ली जाए. साथ ही एंटी रेबीज वैक्सीन और एंटी स्नेक वैनम की उपलब्धता भी हर अस्पताल में सुनिश्चित की जाए.