हरिद्वार: गुरुवार को कोतवाली ज्वालापुर और रानीपुर पुलिस ने चोरी की कई वारदातों का खुलासा करते हुए 6 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से चार बाइक और कई अन्य चीजे बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने 2 लोगों को चोरी का सामान खरीदने के आरोप में पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी में से चार आरोपी यूपी के है जबकि बाकी चार हरिद्वार के हैं.
ज्वालापुर कोतवाली में पकड़े गए अभियुक्तों का कहना है कि वे काफी समय से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. अभियुक्तों ने बताया कि उनका गिरोह सिर्फ बुलेट मोटरसाइकिल ही चोरी करता था. वहीं रानीपुर कोतवाली में पकड़े गए चोरों ने भी चोरी की बात कबूल की. जिसके बाद पुलिस ने उनके पास से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है.
पढ़ें:राहुल गांधी की रैली को लेकर कांग्रेसियों ने कसी कमर, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के दायित्व पर मंथन
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि चार अंतरराज्य चोरों को गिरफ्तार किया गया है. यह चोर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के शामली और बिजनौर के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि चोरों के पास से तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई है. एसपी सिटी कमलेश ने कहा कि रानीपुर कोतवाली में स्थित भेल कंपनी के स्टाफ से हुई चोरी के मामले में दो चोर को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही दो लोगों को सामान खरीदने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है.