हरिद्वार: नगर में रविवार को दलित समाज के लोगों ने रेलवे फाटक चौक पर दलित उत्पीड़न और अत्याचार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार का पुतला भी फूंका. दलित समाज का आरोप है कि सरकार उन्हें सुरक्षा नहीं दे पा रही है और दलित की बेटियों के साथ प्रदेश में बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. वहीं दलित समाज के लोगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है, कि दलित अब अत्याचार नहीं सहेगा और दलित ने लॉ आर्डर अपने हाथों में ले लिया तो सरकार को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा.
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दलित नेता विशाल राठौर ने बताया कि यह प्रदर्शन उत्तराखंड सरकार की दलित विरोधी मानसिकता के खिलाफ है. दलितों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि लगातार दलित की बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं और टारगेट किया जा रहा है. जब से सरकार बनी है, दलितों पर अन्याय हो रहा है. चाहे उत्तर प्रदेश हो या उत्तराखंड दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहा है. लेकिन मोदी सरकार और प्रदेश सरकार मौन क्यों है. वहीं चेतावनी देते हुए कहा है कि दलित अब अत्याचार नहीं सहेगा और दलित ने लॉ आर्डर अपने हाथों में ले लिया तो सरकार को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा.
ये भी पढ़े: कूड़े पर राजनीतिः मेयर ने शहरी विकास मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- पीएम मोदी तक पहुंचेगी बात
वहीं दलितों के वरिष्ठ नेता सतीश कुमार ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि जब भी भाजपा की सरकार देश में आई है. तब-तब दलितों पर अत्याचार बढ़ा है. उन्होंने कहा कि जिस भी प्रदेश में भाजपा की सरकार है, वहां दलितों की स्थिति दयनीय है. दलितों के साथ बलात्कार, मर्डर, जबरन कब्जे की घटनाओं में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. सरकार नए-नए कानून लाकर दलितों को प्रताणित कर रही है.