हरिद्वार: अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्रियों को लेकर विवादित बयान दिया है. बीजेपी विधायक ने महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. उनके पिताजी भी अगर ऊपर से आ जाएं तो भारत से जम्मू-कश्मीर को अलग नहीं कर सकते.
लक्सर से बीजेपी विधायक संजय गुप्ता का ये बयान जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के उस बयान के बाद आया है. जिसमें महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि अगर अमित शाह 35A, 370 पर डेडलाइन दे रहे हैं, तो उनकी पार्टी भी एक डेडलाइन देती है. हम जम्मू-कश्मीर की विलय संधि खत्म करने की डेडलाइन देते हैं.
बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें बोलने से पहले पता नहीं रहता कि वो क्या बोल रही हैं. महबूबा मुफ्ती को पता नहीं है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, अगर उनके पिताजी भी ऊपर से आ जाएं तो भी वह भारत से जम्मू कश्मीर को अलग नहीं कर सकते.
ये भी पढ़े: जानिए, PM मोदी के आने से पहले क्यों खिले स्कूली बच्चों के चेहरे
विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि पूरे देश जानता है कि 1999 ने महबूबा मुफ्ती की बहन रूबिया ने आतंकवादियों को छुड़वाया था. वो एक बड़ी नेता हैं और मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. ऐसे में वह कह रही हैं कि अगर 35A, धारा 370 हटी को जम्मू कश्मीर से हिंदुस्तान का वास्ता नहीं रहेगा. ऐसे ही फारूख अब्दुल्ला भी बोल रहें हैं जो खाते हिंदुस्तान का हैं sऔर गाते पाकिस्तान का हैं. संजय गुप्ता ने कहा कि ऐसा हरगिज नहीं हो सकता और मोदी जी को दोबारा शपथ ग्रहण करने दो फिर बताएंगे.