ETV Bharat / city

स्वामी आत्मबोधानंद को भी प्रशासन ने जबरन अनशन से उठाया, इलाज के लिए दिल्ली AIIMS भेजा - Swami Atmobodhananda Referred to Delhi AIIMS

आत्मबोधानंद के स्वास्थ्य में लगातार होती गिरावट को देखते हुए शनिवार को एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम मातृ सदन पहुंची. जहां से स्वामी आत्मबोधानंद को उठाकर इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेज दिया गया.

atmabodhanand
स्वामी आत्मबोधानंद को भी प्रशासन ने जबरन अनशन से उठाया
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 9:01 PM IST

हरिद्वार: गंगा की अविरलता के लिए अनशन कर रही साध्वी पद्मावती के बाद अब स्वामी आत्मबोधानंद की भी हालत बिगड़ने लगी है. जिसके चलते उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. आत्मबोधानंद 30 जनवरी से आमरण अनशन कर रहे थे. 17 फरवरी को उन्होंने जल भी त्याग दिया था, जिसके बाद उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने लगी.

स्वामी आत्मबोधानंद को भी प्रशासन ने जबरन अनशन से उठाया

आत्मबोधानंद के स्वास्थ्य में लगातार होती गिरावट को देखते हुए शनिवार को एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम मातृ सदन पहुंची. जहां स्वामी आत्मबोधानंद का मेडिकल चेकअप करवाया गया. जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में इलाज के लिए भेज दिया गया.

पढ़ें- फिर दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात

दिल्ली जाने से पूर्व स्वामी आत्मबोधानंद ने एसएसपी हरिद्वार पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. वहीं सीओ सिटी का कहना है कि गंभीर हालत को देखते हुए स्वामी आत्मबोधानंद को दिल्ली रेफर किया गया है.

पढ़ें- 2022 तक हर गांव सड़क से जुड़ेगा, सांसद अजय टम्टा बोले राज्य का होगा चौतरफा विकास

बता दें कि मातृ सदन की साध्वी पद्मावती पहले से ही दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. बावजूद इसके मातृ सदन अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं है. अब स्वामी आत्मबोधानंद ने भी एसएसपी हरिद्वार को हटाए जाने तक जल न ग्रहण करने की बात कही है.

पढ़ें- चारधाम खुलने की तिथियां घोषित, जानें किस दिन खुलेंगे कहां के कपाट?

बीती 30 जनवरी को अनशन कर रही साध्वी पद्मावती को आधी रात में उठाकर दून अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसके बाद स्वामी आत्मबोधानंद अनशन पर चले गए थे. वे 24 से दिनों अनशन पर थे. 4 दिन पहले उन्होंने स्वामी शिवानंद की सुरक्षा वापस लेने से नाराज होकर जल भी छोड़ दिया था.

हरिद्वार: गंगा की अविरलता के लिए अनशन कर रही साध्वी पद्मावती के बाद अब स्वामी आत्मबोधानंद की भी हालत बिगड़ने लगी है. जिसके चलते उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. आत्मबोधानंद 30 जनवरी से आमरण अनशन कर रहे थे. 17 फरवरी को उन्होंने जल भी त्याग दिया था, जिसके बाद उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने लगी.

स्वामी आत्मबोधानंद को भी प्रशासन ने जबरन अनशन से उठाया

आत्मबोधानंद के स्वास्थ्य में लगातार होती गिरावट को देखते हुए शनिवार को एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम मातृ सदन पहुंची. जहां स्वामी आत्मबोधानंद का मेडिकल चेकअप करवाया गया. जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में इलाज के लिए भेज दिया गया.

पढ़ें- फिर दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात

दिल्ली जाने से पूर्व स्वामी आत्मबोधानंद ने एसएसपी हरिद्वार पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. वहीं सीओ सिटी का कहना है कि गंभीर हालत को देखते हुए स्वामी आत्मबोधानंद को दिल्ली रेफर किया गया है.

पढ़ें- 2022 तक हर गांव सड़क से जुड़ेगा, सांसद अजय टम्टा बोले राज्य का होगा चौतरफा विकास

बता दें कि मातृ सदन की साध्वी पद्मावती पहले से ही दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. बावजूद इसके मातृ सदन अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं है. अब स्वामी आत्मबोधानंद ने भी एसएसपी हरिद्वार को हटाए जाने तक जल न ग्रहण करने की बात कही है.

पढ़ें- चारधाम खुलने की तिथियां घोषित, जानें किस दिन खुलेंगे कहां के कपाट?

बीती 30 जनवरी को अनशन कर रही साध्वी पद्मावती को आधी रात में उठाकर दून अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसके बाद स्वामी आत्मबोधानंद अनशन पर चले गए थे. वे 24 से दिनों अनशन पर थे. 4 दिन पहले उन्होंने स्वामी शिवानंद की सुरक्षा वापस लेने से नाराज होकर जल भी छोड़ दिया था.

Last Updated : Feb 22, 2020, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.