हरिद्वार: जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. जिसके तहत बुधवार को जिलाधिकारी दीपक रावत और एसएसपी जनमेजय खंडूरी ने बुग्गावाला क्षेत्र में अवैध खनन और स्टोन क्रेशरों पर छापेमारी की. ये कार्रवाई राजस्व चोरी की शिकायत मिलने के बाद की गई थी. इसके अलावा एसडीएम लक्सर ने भी क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध खनन के काम में लगे करीब दर्जनों ट्रैक्टर, टॉली और डंपर जब्त किए.
इस संयुक्त कार्रवाई में डीएम और एसएसपी ने अलटायिका स्टोन क्रेशर, राम रहीम स्टोन क्रेशर, दुर्गा स्टोन क्रेशर, गंगोत्री स्टोन क्रेशर, कुबेर स्टोन क्रेशर, मंगलम स्टोन क्रेशर का निरीक्षण किया. इस पर 4 क्रेशरों को सील किया गया जबकि अन्य चार की आईडी ब्लॉक कर दी गई.
वहीं लक्सर क्षेत्र में एसडीएम सोहन सिंह ने छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली, आरबीएम और बजरी से भरे तीन ट्रक को पकड़ा. मामले में एसडीएम लक्सर ने कहा कि अवैध खनन की शिकायतें लगातार मिल रहीं थी. जिस पर ये कार्रवाई की गई.
इसके साथ ही अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए भविष्य में भी प्रशासन ऐसी कार्रवाई करता रहेगा. आपको बता दें कि हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिस वजह से एक महीने के अंदर तीसरी पर प्रशासन की ओर से ऐसी कार्रवाई की गई है.