हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी में सड़क हादसे में घायल 20 साल के मयंक जोशी की मौत हो गई. मयंक परिवार में एकलौता था. मयंक की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. मयंक के पिता पुलिसकर्मी एवं मां शिक्षिका हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
घटना शनिवार देर रात की है. बाइक सवार मयंक जोशी पढ़ाई से लौट रहा था. इस दौरान मयंक की बाइक गाय से टकरा गई. इससे मयंक का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. मयंक को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन अगले दिन रविवार को उसने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ेंः चमोलीः तेज रफ्तार बाइक पिंडर नदी में गिरी, एक की मौत, दूसरा घायल
मयंक के पिता हेमचंद्र जोशी मल्लीताल थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं एवं मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. मयंक एकलौता बेटा था और 12वीं की पढ़ाई कर रहा था.