हल्द्वानी: काफी दिनों से चिलचिलाती धूप से पड़ रही गर्मी के बाद आज मौसम ने करवट ले ली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में बारिश शूरू हो गई है. पिछले 24 घंटों से रुक-रुक कर हो रही बरसात के बाद रविवार सुबह हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है. साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.
जिले में जमकर बरसात हो रही है. बरसात के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इन दिनों तापमान जहां 40 डिग्री से ऊंपर पहुंच चुका था तो वहीं अब तापमान 25 डिग्री नीचे पहुंच गया है. मौसम ने एक बार फिर अपना करवट बदलते हुए तेज हवाओं के साथ जमकर बादल बरस रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा, देश के नाम पीएम की चिट्ठी
बरसात का लुत्फ उठाने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकल कर मौसम का आनंद ले रहे हैं. वहीं बारिश के चलते सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन ही दिखाई दिए. मौसम विभाग के अनुसार बरसात अगले 24 घंटे तक रहने का अंदेशा जताया है. वहीं काश्तकारों का मानना है कि बरसात से आम और लीची के साथ-साथ बागवानी के फसलों के लिए वरदान साबित होगी.