हल्द्वानी: रुद्रपुर-हल्द्वानी हाईवे पर बेलबाबा के पास हाथियों का झुंड मार्ग पर आने से आवाजाही बाधित हो गई. एक घंटे सड़क के आसपास विचरण करने के बाद हाथियों का झुंड वापस जंगल मे चला गया. हाईवे पर हाथियों का झुंड देख लोगों में दहशत फैल गई. राहगीरों ने अपने वाहन हाईवे के किनारे खड़े कर दिए.
हाथियों के झुंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है यह वीडियो शुक्रवार देर रात का है. जहां हाथियों के झुंड ने हल्द्वानी-रुद्रपुर हाईवे पर आकर पूरा ट्रैफिक रोक दिया. आठ हाथी करीब एक घंटे तक हल्द्वानी-रुद्रपुर हाईवे पर रहे. जिससे मार्ग के दोनों तरफ गाड़ियों की कतारें लग गई. वीडियो को किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पढ़ें- उत्तराखंड के VIP पर कोरोना 'अटैक', अब तक संक्रमित हो चुके हैं 14 माननीय
गौर हो कि तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज के इस इलाके में अक्सर हाथियों के झुंड दिखाई देते हैं. यहां हाथियों की संख्या काफी ज्यादा है. यही नहीं, हाथियों का झुंड ग्रामीण इलाकों में भी भारी नुकसान पहुंचाता हैं. जिस कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वन कर्मियों का कहना है कि हाथियों का झुंड अक्सर इसी तरह सड़कों पर आ जाता है, जिसके चलते दोनों तरह जाम लग जाता है.