हल्द्वानी: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के 10वीं और 12वीं के परिणाम 30 मई को 10:30 बजे घोषित होने जा रहा है. इस साल जो विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
बता दें कि इस साल उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हुई थी जो 27 मार्च तक आयोजित की गई थी. जिसमें कक्षा 10 में 14,950 छात्रों ने परीक्षाएं दी. जबकि इंटरमीडिएट में 1,42,867 छात्र परीक्षा में उपस्थित रहे.
पढ़ें: चारधाम यात्रा मार्गों की सरकार को नहीं दिखती बदहाली, बस दावे और काम कुछ नहीं
बात अगर पिछले साल के परिणामों की करें तो कक्षा 10 का रिजल्ट 74. 57 प्रतिशत रहा जबकि इंटरमीडिएट में 78.97 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे.
वहीं, विद्यार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए 30 मई को 10:30 बजे उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं और वेबसाइट के होम पेज पर ubse class 10th या, 12th result 2019 पर क्लिक करें.