ETV Bharat / city

हल्द्वानी में सड़क पर उतरे उपनल कर्मी, कटोरा लेकर किया प्रदर्शन

उपनल कर्मियों ने हल्द्वानी में आज अनोखा प्रदर्शन किया. कर्मचारी हाथों में कटोरा लेकर सड़क पर उतरे. उन्होंने सरकार से अपनी मांगें पूरी करने को कहा.

upnl-workers
उपनल कर्मचारी
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 2:41 PM IST

हल्द्वानी: उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड) कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. कर्मचारी हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. उपनल कर्मचारियों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से काम करते आ रहे हैं. इसके बावजूद उनको उचित मानदेय नहीं दिया जा रहा है.

उपनल कर्मियों ने कहा कि न ही उनको स्थाई नौकरी दी जा रही है. यहां तक कि राज्य सरकार हाईकोर्ट के आदेशों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर उपनल कर्मचारियों के हक को मारने का काम कर रही है. कर्मचारियों ने सरकार से एसएलपी वापस लेने की मांग की है.

उपनल कर्मियों का कटोरा लेकर किया प्रदर्शन
उपनल कर्मचारियों के समर्थन में कांग्रेस के नेताओं ने भी उनका साथ दिया. उपनल कर्मचारियों ने हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि आज उनकी स्थिति यह हो चुकी है कि उनके हाथ में अब कटोरा आ गया है. पिछले 20 सालों से दिन-रात मेहनत कर विभिन्न जगह पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. लेकिन उपनल कर्मचारियों को स्थाई करने और उचित मानदेय देने की सरकार जहमत तक नहीं उठा रही है. यहां तक कि कोविड-19 के समय में उपनल कर्मचारियों ने बेहतर काम किया. सरकार उनको सम्मानित करने के बजाय उनका शोषण करने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: CM धामी बोले- पार्टी ने सैनिक के बेटे को दिया सेवा का अवसर


उपनल कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि कर्मचारियों के पक्ष में सुनाए गए हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर अवरोध उत्पन्न किया गया है. सरकार जल्द उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वह लोग सड़कों पर उतर कर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाएंगे.

हल्द्वानी: उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड) कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. कर्मचारी हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. उपनल कर्मचारियों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से काम करते आ रहे हैं. इसके बावजूद उनको उचित मानदेय नहीं दिया जा रहा है.

उपनल कर्मियों ने कहा कि न ही उनको स्थाई नौकरी दी जा रही है. यहां तक कि राज्य सरकार हाईकोर्ट के आदेशों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर उपनल कर्मचारियों के हक को मारने का काम कर रही है. कर्मचारियों ने सरकार से एसएलपी वापस लेने की मांग की है.

उपनल कर्मियों का कटोरा लेकर किया प्रदर्शन
उपनल कर्मचारियों के समर्थन में कांग्रेस के नेताओं ने भी उनका साथ दिया. उपनल कर्मचारियों ने हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि आज उनकी स्थिति यह हो चुकी है कि उनके हाथ में अब कटोरा आ गया है. पिछले 20 सालों से दिन-रात मेहनत कर विभिन्न जगह पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. लेकिन उपनल कर्मचारियों को स्थाई करने और उचित मानदेय देने की सरकार जहमत तक नहीं उठा रही है. यहां तक कि कोविड-19 के समय में उपनल कर्मचारियों ने बेहतर काम किया. सरकार उनको सम्मानित करने के बजाय उनका शोषण करने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: CM धामी बोले- पार्टी ने सैनिक के बेटे को दिया सेवा का अवसर


उपनल कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि कर्मचारियों के पक्ष में सुनाए गए हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर अवरोध उत्पन्न किया गया है. सरकार जल्द उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वह लोग सड़कों पर उतर कर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.