हल्द्वानी: उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड) कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. कर्मचारी हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. उपनल कर्मचारियों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों से काम करते आ रहे हैं. इसके बावजूद उनको उचित मानदेय नहीं दिया जा रहा है.
उपनल कर्मियों ने कहा कि न ही उनको स्थाई नौकरी दी जा रही है. यहां तक कि राज्य सरकार हाईकोर्ट के आदेशों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर उपनल कर्मचारियों के हक को मारने का काम कर रही है. कर्मचारियों ने सरकार से एसएलपी वापस लेने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: CM धामी बोले- पार्टी ने सैनिक के बेटे को दिया सेवा का अवसर
उपनल कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि कर्मचारियों के पक्ष में सुनाए गए हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर अवरोध उत्पन्न किया गया है. सरकार जल्द उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वह लोग सड़कों पर उतर कर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाएंगे.