हल्द्वानी: नये साल के दूसरे दिन हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई. बारिश के कारण ठंड में और इजाफा हो गया है. बीते दिनों हुई बरसात के चलते पहले ही मौसम सर्द बना हुआ था, आज की बारिश के बाद तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
कंपकपांती ठंंड के कारण लोग अपने घरों में कैद हो गये हैं. बाजारों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं बात अगर राहगीरों और पर्यटकों की करें तो उन्हें सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर देर रात पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है. जिससे ठंड और बढ़ सकती है. वहीं इस बरसात से रवि की फसल को खासा फायदा होगा, जबकि टमाटर और मटर की फसल के लिए ये बरसात नुकसानदेह साबित होगी.
पढ़ें-उधमसिंह नगरः अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध परिस्थितियों में दो लोगों की मौत
बात अगर मौसम के पूर्वानुमान की करें तो मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बरसात की उम्मीद जताई है.