ETV Bharat / city

देखते ही देखते बड़े सांप ने छोटे सांप को निगला, उत्तराखंड का ये Video हुआ वायरल - Snakes Fighting Capture on Camera

शुक्रवार को हरिपुर गांव के पंचायत घर के पास एक खेत में दो सांप अचानक लड़ने लगे. लड़ते-लड़ते बड़े सांप ने छोटे सांप को निगल लिया. सांप को निगलने का वीडियो लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया.

सांपों की लड़ाई देखने के लिए लगा लोगों का हुजूम.
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 10:03 PM IST

हल्द्वानी: शुक्रवार को रामपुर रोड पर एक अनोखा मामला देखने को मिला. जहां एक बड़े सांप ने छोटे सांप को निगल लिया. जब बड़ा सांप छोटे सांप को निगल रहा था तो लोगों ने सांप को भगाने की लाख कोशिश की लेकिन सांप अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ और देखते ही छोटे सांप को निगल गया. वहां मौजूद लोगों ने ये सारी घटना कैमरे में कैद कर ली.

शुक्रवार को हरिपुर गांव के पंचायत घर के पास एक खेत में दो सांप अचानक लड़ने लगे. लड़ते-लड़ते बड़े सांप ने छोटे सांप को निगल लिया. सांप को निगलने का वीडियो लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया. दोनों सांपों की लड़ाई पूरे इलाके में कौतूहल का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि बड़ा सांप बारह हाथ के करीब लंबा था.

सांपों की लड़ाई देखने के लिए लगा लोगों का हुजूम.

दोनों सांपों की लड़ाई और निगलने की घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया.

हल्द्वानी: शुक्रवार को रामपुर रोड पर एक अनोखा मामला देखने को मिला. जहां एक बड़े सांप ने छोटे सांप को निगल लिया. जब बड़ा सांप छोटे सांप को निगल रहा था तो लोगों ने सांप को भगाने की लाख कोशिश की लेकिन सांप अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ और देखते ही छोटे सांप को निगल गया. वहां मौजूद लोगों ने ये सारी घटना कैमरे में कैद कर ली.

शुक्रवार को हरिपुर गांव के पंचायत घर के पास एक खेत में दो सांप अचानक लड़ने लगे. लड़ते-लड़ते बड़े सांप ने छोटे सांप को निगल लिया. सांप को निगलने का वीडियो लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया. दोनों सांपों की लड़ाई पूरे इलाके में कौतूहल का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि बड़ा सांप बारह हाथ के करीब लंबा था.

सांपों की लड़ाई देखने के लिए लगा लोगों का हुजूम.

दोनों सांपों की लड़ाई और निगलने की घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया.

Intro:sammry- बड़े सांप ने छोटे सांप को खाया( इस खबर के विजुअल व्हाट्सएप से उठाएं)

एंकर -हल्द्वानी के रामपुर रोड में एक अनोखा मामला सामने को देखने को मिला है जहां एक बड़े सांप ने छोटे सांप को निगल कर खा गया। लोग सांप को भगाने के लिए चिल्लाते लेकिन सांप भागा नहीं और देखते ही देखते बड़ा सांप छोटे सांप को निगल गया जिसके बाद साथ वहां से भाग खड़ा हुआ सांप की इस पूरी हरकत को लोग कैमरे में कैद कर लिया ।


Body:मामला हल्द्वानी के रामपुर रोड के पंचायत घर के पास का है जहां हरिपुर गांव के एक खेत में दो सांप अचानक लड़ने लगे। लड़ते-लड़ते बड़े सांप ने छोटे सांप को निगल लिया। फिलहाल दोनों सांप की लड़ाई की किसी ने वीडियो नहीं बनाई लेकिन निगलने की वीडियो लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया। दोनों सांपों की लड़ाई और बड़े सांप के द्वारा छोटे सांप के निगलने का चर्चा कोतुहल का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि बड़ा सांप करीब बारह हाथ के आसपास का था जबकि एक साँपछोटा सा था।


Conclusion:दोनों सांपों की लड़ाई और निगलने की घटना को देखने के लिए लोगों की हुजूम उमड़ पड़ा देखते ही देखते लोगों ने इसका वीडियो भी बनाना शुरू कर दिया ।फिलहाल बड़े सांप द्वारा छोटे सांप की निगलने की इस घटना को लोग अनोखी घटना बता रहे हैं और इस घटना के बाद लोगों में कौतूहल का का विषय बना हुआ है।
इस खबर में कोई बाइट नहीं है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.