हल्द्वानी: पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद आखिरकार हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बरसात हुई है. बरसात के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने 15 जून के बाद मॉनसून आने की संभावना जताई थी. सुबह से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
सुबह से ही हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. हल्द्वानी और उसके आसपास का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था. इसके बाद तापमान में गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि अगले 3 दिनों तक कुमाऊं मंडल में कई जगह पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं बारिश की संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन और आपदा विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट पर है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज होगी झमाझम बारिश, इन जिलों के लोग रहें सावधान
पुलिस प्रशासन ने बारिश से होने वाली आपदा और बचाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं नगर निगम और नगर पालिका ने नालों नहरों की भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर दी है, जिससे कि जलभराव की स्थिति ना हो. सुबह से हो रही झमाझम बरसात से लोगों ने राहत महसूस की है. तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. लोगों का कहना है कि बरसात की आवश्यकता है.