हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के नाम का इस्तेमाल कर छात्रों को खुलेआम क्वेश्चन बैंक बेची जा रही है. इस मामले पर ओपन यूनिवर्सिटी के तरफ से जानकारी मिलने के बाद देहरादून और हल्द्वानी की कई किताबों की दुकानों पर छापेमारी की गई. जिनमें बड़ी संख्या में बैंक मिलने का खुलासा हुआ. घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने निजी प्रकाशन को चेतावनी नोटिस जारी करते हुए आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.
पढ़ें-CM त्रिवेंद्र ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात, लापता जवान की वापसी समेत कई मुद्दों पर चर्चा
बता दें कि ओपन यूनिवर्सिटी पाठ्यक्रमों में करीब 68,000 छात्र पंजीकृत हैं. पूरे राज्य में 90 सेंटर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक विश्वविद्यालय का स्टडी मैटेरियल बाहर के प्रकाशन द्वारा तैयार किया जाना कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन है. ऐसे में अगर कोई भी प्राइवेट प्रकाशन किया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.