ETV Bharat / city

हल्द्वानी: मिड-डे मील बनाने के दौरान फटा प्रेशर कुकर, टला बड़ा हादसा - pressure cooker blast in Haldwani's school

दोपहर के वक्त बच्चों के लिए मिड-डे मील तैयार किया जा रहा था. जिसके लिए भोजन माताओं ने 10 लीटर के प्रेशर कुकर में चने उबालने के लिए रखे थे. काफी देर तक कुकर से सीटी की आवाज नहीं आई. कुछ देर बाद अचानक जोर से एक धमाका हुआ.

pressure-cooker-blast-in-haldwanis-school
मिड डे मील बनाने के दौरान फटा प्रेशर कुकर
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 6:20 PM IST

हल्द्वानी: गुरूवार को लालकुआं के कन्या जूनियर हाई स्कूल में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां मिड-डे मील बनाने के दौरान अचानक प्रेशर कुकर फट गया. प्रेशर कुकर के ब्लास्ट होते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत ये रही हादसे के वक्त घटनास्थल पर स्कूली बच्चे और भोजन माता मौजूद नहीं थी. कुकर ब्लास्ट से वहां रखे आसपास का सामान और गैस चूल्हा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

मिड डे मील बनाने के दौरान फटा प्रेशर कुकर.

बताया जा रहा है कि कन्या जूनियर हाई स्कूल में दोपहर के वक्त बच्चों के लिए मिड-डे मील तैयार किया जा रहा था. जिसके लिए भोजन माताओं ने 10 लीटर के प्रेशर कुकर में चने उबालने के लिए रखे थे. काफी देर तक कुकर से सीटी की आवाज नहीं आई. कुछ देर बाद अचानक जोर से एक धमाका हुआ जिससे प्रेशर कुकर का ढक्कन फट गया. कुकर के फटते ही स्कूल में हड़कंप मच गया.

पढ़ें-योगा ब्रांड एंबेसडर के मामले में CM ने लिया एक्शन, सेवा विस्तार और वेतन देने का आदेश

वहीं, प्रेशर कुकर के धमाके से वहां रखा गैस चूल्हा और सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इतना ही नहीं धामके से टीन शेड भी क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना के वक्त भोजन माता पानी लेने के लिए गई हुई थी जिसके कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

हल्द्वानी: गुरूवार को लालकुआं के कन्या जूनियर हाई स्कूल में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां मिड-डे मील बनाने के दौरान अचानक प्रेशर कुकर फट गया. प्रेशर कुकर के ब्लास्ट होते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत ये रही हादसे के वक्त घटनास्थल पर स्कूली बच्चे और भोजन माता मौजूद नहीं थी. कुकर ब्लास्ट से वहां रखे आसपास का सामान और गैस चूल्हा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

मिड डे मील बनाने के दौरान फटा प्रेशर कुकर.

बताया जा रहा है कि कन्या जूनियर हाई स्कूल में दोपहर के वक्त बच्चों के लिए मिड-डे मील तैयार किया जा रहा था. जिसके लिए भोजन माताओं ने 10 लीटर के प्रेशर कुकर में चने उबालने के लिए रखे थे. काफी देर तक कुकर से सीटी की आवाज नहीं आई. कुछ देर बाद अचानक जोर से एक धमाका हुआ जिससे प्रेशर कुकर का ढक्कन फट गया. कुकर के फटते ही स्कूल में हड़कंप मच गया.

पढ़ें-योगा ब्रांड एंबेसडर के मामले में CM ने लिया एक्शन, सेवा विस्तार और वेतन देने का आदेश

वहीं, प्रेशर कुकर के धमाके से वहां रखा गैस चूल्हा और सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इतना ही नहीं धामके से टीन शेड भी क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना के वक्त भोजन माता पानी लेने के लिए गई हुई थी जिसके कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

Intro:sammry- स्कूल में मिड डे मील बनाते समय कुकर ब्लास्ट हादसा टला, आसपास के समान छतिग्रस्त।( विजुअल वाइट मेल से उठाएं)


एंकर- लाल कुआं के कन्या जूनियर हाई स्कूल में मिड डे मील के खाना बनाने के दौरान अचानक प्रेशर कुकर फट गया। प्रेशर के ब्लास्ट होते हैं स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि प्रेशर कुकर के पास कोई स्कूली बच्चे और भोजन माता मौजूद नहीं थी नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। कुकर के ब्लास्ट से वहां रखे आसपास के कई सामान और गैस चूल्हा क्षतिग्रस्त हो गया है।


Body:बताया जा रहा है कि दोपहर में बच्चों के खाने के लिए मिड डे मील तैयार किया जा रहा था। इस दौरान भोजन माताओं ने 10 लीटर के प्रेशर कुकर में चने उबालने के लिए रखे थे। काफी देर तक कुकर से सीटी की आवाज नहीं आई। तभी अचानक से जोर धमाके के साथ कुकर का ऊपर का ढक्कन फट गया और ऊपर की ओर उड़ गया। कुकर के फटते ही आसपास में हड़कंप मच गया। कुकर के ढक्कन से वहां रखे गैस चूल्हा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। यही नहीं टीन सैड के अंदर बनाई जा रही मिड डे मील धमाके से टीन छतिग्रस्त हो गया। हास्य के दौरान वहां कोई स्कूली बच्चे और भोजन माता नहीं थी बताया जा रहा कि स्कूली बच्चे पढ़ाई करते थे जबकि भोजन माता पास में पानी ले रही थी।


Conclusion:फिलहाल बड़ा हादसा टल गया अगर वहां छात्र या कोई भोजन माता मौजूद होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

बाइट आशा दरमवाल प्रिंसिपल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.