हल्द्वानी: पूरे देश में कोरोना के चलते लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए देशभर की पुलिस काफी सख्त है. वहीं जिले के एसएसपी और एसपी सिटी भी सड़कों पर अनावश्यक निकल रहे लोगों पर सख्त हैं. हल्द्वानी में आज कुछ लोग बे-वजह लॉक डाउन तोड़ सड़क पर दिखे तो पुलिस ने लाठी चलाई. दरअसल कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए इस समय देश पूरा लॉक डाउन पर है. इसके बाद भी कुछ लोग अभी भी लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.
बता दें कि सुबह 3 घंटे की छूट देने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने के लिए एक्टिव दिखाई दे रहा है. साथ ही लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के साथ ही पुलिस डंडे भी बरसा रही है. सुबह के समय बाजार में भीड़ होने के साथ ही लोग रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना वॉरियर्स का इंश्योरेंस कराएगी सरकार
वहीं 10 बजे के बाद लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में दिखाई दे रहा है. एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा और सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सिंह ने खुद लॉक डाउन को सफल बनाने की कमान अपने हाथों में लेते हुए लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की बात कही. वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन शहर और गलियों में घूमकर अनाउंसमेंट कर लोगों को घर में रहने के निर्देश दे रहे हैं.