हल्द्वानी: एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने ऑक्सीजन के ट्रक को बिना किसी परेशानी के अस्पतालों तक पहुंचने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया है. जिसमें ऑक्सीजन प्लांट से अस्पताल के बीच में ऑक्सीजन के ट्रक रवाना होने पर पुलिस बल के साथ स्क्वायड भी लगाया गया है. जो बिना किसी परेशानी के ऑक्सीजन की गाड़ियों को सीधे अस्पताल तक पहुंचने में मदद करेगी.
गौर हो कि एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने कोरोना के दौरान ऑक्सीजन की अत्यधिक आवश्यकता को देखते हुए ग्रीन कॉरिडोर बनाया है. वहीं ऑक्सीजन प्लांट से अस्पताल तक ले जाने वाले वाहनों को पुलिस का स्क्वायड दल मदद करेगा. वहीं ऑक्सीजन वाहन को अस्पताल पहुंचने समय पूरे रास्ते में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे और पुलिस द्वारा ट्रैफिक पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
पढ़ें: 'रेफर' सिस्टम ने ली मासूम की जान, मंत्री के हस्तक्षेप के बाद गर्भवती को वापस बुलाया
जिससे ऑक्सीजन वाहनों को अस्पतालों तक लाने में कम से कम समय लगे. एसएसपी ने बताया कि ऑक्सीजन का ट्रक कितनी जल्दी अस्पताल तक पहुंचाया जा सके, इसको लेकर ट्रैफिक को पूरी तरह से क्लियर कर अस्पताल तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.