हल्द्वानी: जिले में जारी लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. ऐसे में कई लोग ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन का उल्लंघन करते दिखते हैं. लोग बिना किसी काम के घर से निकलकर वाहनों से इधर-उधर घूमते नजर आए. इसपर पुलिस ने ऐसे लोगों का चालान काटा और वाहन सीज की कार्रवाई भी की. पुलिस ने राजस्व भी वसूला है.
यह भी पढ़ें: इतिहास में पहली बार बिना श्रद्धालुओं के खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट, जानें कैसी हैं तैयारियां
डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान किसी को बिना अनुमति वाहन चलाते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ पुलिस, एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी. पुलिस को निर्देशित किया गया है कि बिना आवश्यकता के अगर कोई भी वाहन सड़कों पर चलते हुए पाए जाते हैं, तो उनको सीज कर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.