हल्द्वानी: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी 14 फरवरी को उत्तराखंड आ रहे हैं और रुद्रपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पीएम की रैली में एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया है.
पढे़ं- 200 साल पुराना है भगवान कृष्ण का ये मंदिर, हारे मन को मिलती है आस
हल्द्वानी में एक प्रेस वार्ता के दौरान अजय भट्ट ने बताया कि पीएम मोदी इस दौरान उत्तराखंड को कई हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. भट्ट ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे. इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर के मोदी मैदान में 1 लाख से भी अधिक लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी कर ली है.
उधर, हरिद्वार के झबरेड़ा में जहरीली शराब से 20 लोगों की मौत के मामले पर भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार ने इस दुखद घटना पर तत्काल एक्शन लिया है. आबकारी विभाग और पुलिस महकमे के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है.
भट्ट ने कहा कि शराबकांड में जो भई अधिकारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए सरकार ने पूरे प्रदेश में व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.