हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. वृद्ध की हत्या उस वक्त हुई जब वे खाने के बाद देर रात करीब 11 बजे ट्यूबवेल बंद करने गए थे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले का जल्द खुलासा करने की बात कही है.
पढे़ं- शॉर्ट सर्किट होने से टेलरिंग शॉप में लगी आग, आग की चपेट में आने से एक युवक की मौत
पुलिस के अनुसार गौलापार मृतक चंदन सिंह (60) पश्चिमी खेड़ा गांव में रहने वाला है. वे घर के पास ही बने सिचाईं विभाग के सरकारी ट्यूबल पर काम किया करते थे. खाना खाने के बाद चंदन देर रात ट्यूबवेल बंद करने गये लेकिन वे अपने घर नहीं लौटे. परिजनों के चंदन की काफी खोजबीन भी की. सफलता नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने ट्यूबवेल के पास ही चंदन का शव बरामद कर लिया. चंदन की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. चंदन की पत्नी प्रयागराज कुंभ नहाने गई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा बताया कि पुलिस की शुरुआती जांच में वृद्ध की हत्या गला घोंटकर की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.