हल्द्वानी: 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. इसके लिए निर्वाचन विभाग चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहा है. वहीं निर्वाचन ड्यूटी में तैनात प्रदीप उपाध्याय का मतदान जागरूकता के लिए गाया कुमाऊंनी गीत 'हिट हो दाज्यू, हिट हो दीदी, हिटो सब जाणी मिल बेरा मतदान करूलां'. सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. निर्वाचन विभाग भी इनके गीतों को मतदाता जागरूकता का जरिया बना रहा है.
बता दें कि नैनीताल जिले के महारा गांव के राजकीय हाईस्कूल के सहायक अध्यापक प्रदीप उपाध्याय इन दिनों निर्वाचन ड्यूटी में तैनात हैं. इस दौरान प्रदीप उपाध्याय ड्यूटी से कुछ समय निकाल मतदान जागरूकता के लिए कुमांऊनी में गीत तैयार कर रहे हैं. जिन्हें वो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं.
वहीं प्रदीप कविताएं और बैनर पोस्टर बनाकर भी सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं. ताकि मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए जागरूक किया जा सके. साथ ही इनके गाए हुए गीतों को निर्वाचन विभाग भी प्रचार का जरिया बना रहा है.
वहीं प्रदीप उपाध्याय का कहना है कि वह शिक्षक होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हैं. और अपनी संस्कृति को बचाने के लिए समय-समय पर कुमांऊनी गीत गाकर लोगों तक अपना संदेश पहुंचाते रहते हैं.