हल्द्वानी: जनसंवाद के लिए बीजेपी आज वर्चुअल रैलियां कर रही है. इस पर विपक्ष उसे को घेरने में लगा हुआ है. उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बीजेपी की इन रैलियों को ढोंग बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों और फैसलों से जनता को कोई लाभ नहीं पहुंचा है.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश ने बीजेपी की वर्चुअल रैलियों को दिखावा करार दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास संसाधन हैं और उसी का फायदा उठाकर सरकार इस तरह की वर्चुअल रैलियां कर रही है. इस कोरोना काल में आम आदमी बेहद परेशान है. जनता के दुख दूर करने का फॉर्मूला बीजेपी के पास नहीं है.
यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन
उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल में लोगों के सामने आर्थिक परेशानियां खड़ी हो गई हैं. इस महामारी में लोगों की रोजी-रोटी छिन चुकी हुई है. ऐसे में बीजेपी जनता की समस्याओं का निवारण करने के बजाय अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटी हुई है. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि बीजेपी को दिखावे की रैली करके कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का स्तर गिर चुका है. पूरे देश की स्थिति खराब है बावजूद इसके भाजपा ऐसी रैलियां करने में मस्त है.