ETV Bharat / city

गुलदार की तलाश में वन विभाग, 5 दिन पहले हुआ है जख्मी

हल्द्वानी में दो महिलाओं को निवाला बना चुके गुलदार को पांच दिन पहले शूटर विपिन चंद्रा ने गोली मारी थी. जिसे लेकर वन विभाग की ओर से घायल गुलदार को तलाशने की कोशिश लगातार जारी है.

haldwani news
गुलदार की तलाश.
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 8:50 PM IST

हल्द्वानी: पांच दिन पहले जिले के रानी बाग काठगोदाम इलाके में एक गुलदार को वन विभाग के एक शूटर ने गोली मारी थी. जिसके बाद से जख्मी गुलदार का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. वन विभाग और शिकारियों की टीम लगातार जंगल में घायल गुलदार की तलाश कर रही है.

बता दें कि जिले में दो महिलाओं को निवाला बना चुके गुलदार को पांच दिन पहले शूटर विपिन चंद्रा ने गोली मारी थी. गोली लगने के बाद जख्मी गुलदार का कहीं भी पता नहीं चल पा रहा है. वन विभाग और शिकारियों की टीम पांच दिन से लगातार जंगल में गुलदार को खोज कर रही है.

शूटर बिपिन चंद्रा के मुताबिक गोली लगने के बाद गुलदार घायल अवस्था में किसी दूरस्थ इलाके में पहुंच गया होगा. जहां उसकी मौत भी हो सकती है, लेकिन उनके अनुसार गुलदार के पग चिह्न कहीं नहीं दिखाई दे रही है. उन्हें आशंका है कि गुलदार मर चुका होगा क्योंकि बीते पांच दिनों में गुलदार ने किसी पर भी हमला नहीं किया है.

गुलदार की तलाश में वन विभाग.

ये भी पढ़ें: 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें

वन विभाग के लोग जंगल में सर्च कर रहे हैं. उनके मुताबिक गुलदार की असली लोकेशन को तलाशना बहुत कठिन साबित हो रहा है. इस दौरान जंगल में अजगर और अन्य जंगली जानवरों का खतरा मंडरा रहा है. वहीं घायल गुलदार के फुटप्रिंट भी कहीं सामने नजर नहीं आ रहे हैं. घायल गुलदार के मिलने तक उसकी तलाश जारी रहेगी. ऐसे में शाम होते ही लोग अपने घरों में कैद हो जा रहे हैं.

हल्द्वानी: पांच दिन पहले जिले के रानी बाग काठगोदाम इलाके में एक गुलदार को वन विभाग के एक शूटर ने गोली मारी थी. जिसके बाद से जख्मी गुलदार का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. वन विभाग और शिकारियों की टीम लगातार जंगल में घायल गुलदार की तलाश कर रही है.

बता दें कि जिले में दो महिलाओं को निवाला बना चुके गुलदार को पांच दिन पहले शूटर विपिन चंद्रा ने गोली मारी थी. गोली लगने के बाद जख्मी गुलदार का कहीं भी पता नहीं चल पा रहा है. वन विभाग और शिकारियों की टीम पांच दिन से लगातार जंगल में गुलदार को खोज कर रही है.

शूटर बिपिन चंद्रा के मुताबिक गोली लगने के बाद गुलदार घायल अवस्था में किसी दूरस्थ इलाके में पहुंच गया होगा. जहां उसकी मौत भी हो सकती है, लेकिन उनके अनुसार गुलदार के पग चिह्न कहीं नहीं दिखाई दे रही है. उन्हें आशंका है कि गुलदार मर चुका होगा क्योंकि बीते पांच दिनों में गुलदार ने किसी पर भी हमला नहीं किया है.

गुलदार की तलाश में वन विभाग.

ये भी पढ़ें: 'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें

वन विभाग के लोग जंगल में सर्च कर रहे हैं. उनके मुताबिक गुलदार की असली लोकेशन को तलाशना बहुत कठिन साबित हो रहा है. इस दौरान जंगल में अजगर और अन्य जंगली जानवरों का खतरा मंडरा रहा है. वहीं घायल गुलदार के फुटप्रिंट भी कहीं सामने नजर नहीं आ रहे हैं. घायल गुलदार के मिलने तक उसकी तलाश जारी रहेगी. ऐसे में शाम होते ही लोग अपने घरों में कैद हो जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.