ETV Bharat / city

खबर का असर: खुले में फेंकी PPE किट में आग लगाने पर एक्शन, 50 हजार का जुर्माना लगा

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 7:19 PM IST

21 मई को लालकुआं रेलवे स्टेशन में प्रशिक्षण के बाद खुले में फेंकी जा रहीं पीपीई किट की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. इन पीपीई किट में आग लगाने की खबर भी ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रसारित की थी. इसके बाद जिलाधिकारी ने जांच कमेटी गठित कर स्वास्थ्य विभाग नैनीताल, नगर पंचायत लालकुआं और लालकुआं रेलवे सफाई कॉन्ट्रैक्टर को दोषी मानते हुए 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.

haldwani news
डीएम ने खुले में फेंके जा रहे पीपीई किट पर लिया एक्शन.

हल्द्वानी: कुछ दिन पहले लालकुआं रेलवे स्टेशन में प्रशिक्षण के बाद खुले में फेंकी जा रहीं पीपीई किट और इन पर आग लगाने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. इस खबर को दिखाए जाते ही जांच कमेटी गठित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग नैनीताल, नगर पंचायत लालकुआं और लालकुआं रेलवे सफाई कॉन्ट्रैक्टर को दोषी मानते हुए जिलाधिकारी ने 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.

डीएम ने खुले में फेंके जा रहे पीपीई किट पर लिया एक्शन.

21 मई को ईटीवी भारत द्वारा बड़ी खबर दिखाई गई थी कि लालकुआं रेलवे स्टेशन में प्रशिक्षण के बाद खुले में पीपीई किट फेंकी जा रही हैं. इससे रेलवे स्टेशन कूड़ा घर बनने की कगार पर है. इसके बाद मेडिकल वेस्ट मटेरियल को खुले में रेलवे सफाई कर्मचारियों द्वारा आग लगा दी गयी थी. ईटीवी भारत ने मेडिकल वेस्ट मटेरियल को रेलवे सफाई कर्मचारियों द्वारा लापरवाही से आग लगाने की भी खबर प्रमुखता से प्रसारित की थी.

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा को लेकर संशय की स्थिति, परिवहन व्यवसायियों को सता रही चिंता

इसको बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने रेलवे परिसर में पड़े मेडिकल वेस्ट मटेरियल में आग लगा दिए जाने के मामले पर जांच टीम गठित की. प्रथम दृष्टया स्वास्थ्य विभाग नैनीताल को दोषी माना है. वहीं रेलवे सफाई कॉन्ट्रैक्टर एमके इंटरप्राइजेज को मेडिकल वेस्ट को आग के हवाले किए जाने का दोषी पाया है. नगर पंचायत लालकुआं को सफाई व्यवस्था की निगरानी में दोषी मानते हुए स्वास्थ्य विभाग नैनीताल, नगर पंचायत लालकुआं और रेलवे स्टेशन सफाई कॉन्ट्रैक्टर पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.

उप जिलाधिकारी विवेक राय का कहना है कि मेडिकल बायो वेस्ट मटेरियल के संबंध में जो भी जांच की गई है उसमें तीनों संस्थाएं दोषी पाई गई हैं. तीनों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है. एसडीएम ने कहा कि किसी के द्वारा मेडिकल वेस्ट में लापरवाही करते हुए पाया जाएगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी: कुछ दिन पहले लालकुआं रेलवे स्टेशन में प्रशिक्षण के बाद खुले में फेंकी जा रहीं पीपीई किट और इन पर आग लगाने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. इस खबर को दिखाए जाते ही जांच कमेटी गठित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग नैनीताल, नगर पंचायत लालकुआं और लालकुआं रेलवे सफाई कॉन्ट्रैक्टर को दोषी मानते हुए जिलाधिकारी ने 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.

डीएम ने खुले में फेंके जा रहे पीपीई किट पर लिया एक्शन.

21 मई को ईटीवी भारत द्वारा बड़ी खबर दिखाई गई थी कि लालकुआं रेलवे स्टेशन में प्रशिक्षण के बाद खुले में पीपीई किट फेंकी जा रही हैं. इससे रेलवे स्टेशन कूड़ा घर बनने की कगार पर है. इसके बाद मेडिकल वेस्ट मटेरियल को खुले में रेलवे सफाई कर्मचारियों द्वारा आग लगा दी गयी थी. ईटीवी भारत ने मेडिकल वेस्ट मटेरियल को रेलवे सफाई कर्मचारियों द्वारा लापरवाही से आग लगाने की भी खबर प्रमुखता से प्रसारित की थी.

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा को लेकर संशय की स्थिति, परिवहन व्यवसायियों को सता रही चिंता

इसको बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने रेलवे परिसर में पड़े मेडिकल वेस्ट मटेरियल में आग लगा दिए जाने के मामले पर जांच टीम गठित की. प्रथम दृष्टया स्वास्थ्य विभाग नैनीताल को दोषी माना है. वहीं रेलवे सफाई कॉन्ट्रैक्टर एमके इंटरप्राइजेज को मेडिकल वेस्ट को आग के हवाले किए जाने का दोषी पाया है. नगर पंचायत लालकुआं को सफाई व्यवस्था की निगरानी में दोषी मानते हुए स्वास्थ्य विभाग नैनीताल, नगर पंचायत लालकुआं और रेलवे स्टेशन सफाई कॉन्ट्रैक्टर पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.

उप जिलाधिकारी विवेक राय का कहना है कि मेडिकल बायो वेस्ट मटेरियल के संबंध में जो भी जांच की गई है उसमें तीनों संस्थाएं दोषी पाई गई हैं. तीनों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है. एसडीएम ने कहा कि किसी के द्वारा मेडिकल वेस्ट में लापरवाही करते हुए पाया जाएगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.