ETV Bharat / city

चुनावी हलफनामा: पांच साल में घट गई हरीश रावत की संपत्ति, करोड़पति से हुए लखपति !

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन के समय प्रत्याशियों ने हलफनामे में उनकी संपत्तियों का ब्यौरा दिया है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के पास अपना कोई निजी वाहन नहीं है. हरीश रावत की पत्नी के पास दो कार हैं. हरीश रावत लखपति हैं तो उनकी पत्नी करोड़पति हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि 2017 में हरीश रावत करोड़पति थे. इस बार के हलफनामे के अनुसार अब वो लखपति हैं.

Harish Rawat wife has two cars
हरीश रावत की संपत्ति
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 9:41 AM IST

Updated : Jan 29, 2022, 10:23 AM IST

हल्द्वानी: कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पास लाखों रुपए की संपत्ति है. लेकिन उनके पास कोई वाहन नहीं है. उनकी पत्नी रेणुका रावत के पास एक मर्सिडीज और एक फॉर्च्यूनर कार है. इसके अलावा करोड़ों रुपए की चल और अचल संपत्ति भी है. हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर नामांकन कर चुके हैं.

हरीश रावत हैं लखपति: उन्होंने अपना हलफनामा जमा करने के दौरान बताया है कि चल संपत्ति के तौर पर उनके पास 43,72,822 रुपए हैं. पत्नी के पास 3,90,52,178 रुपए और संपत्ति है. हरीश रावत ने हलफनामे में बताया है कि अचल संपत्ति के तौर पर उनके पास 36,00,000 रुपए की जबकि पत्नी के नाम 2,99,25,000 की संपत्तियां हैं.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में हरीश रावत ने तली जलेबी, देखें VIDEO

हलफनामे में हरीश रावत ने विस्तार से बताया है कि उनके पास कैश 25,000 रुपए हैं. जबकि पत्नी के पास कैश 1,15,72,298 रुपए हैं. बैंक में उनके नाम 20,65,891 रुपए पत्नी के नाम 56,19,557 रुपए हैं. हरीश रावत ने हलफनामे में बताया कि उनके और पत्नी के नाम एक-एक लाख की एनएससी, पोस्ट ऑफिस में स्वयं के खाते में 10,76,354, जबकि पत्नी के नाम पोस्ट ऑफिस खाते में 65,681 रुपए हैं. उनके नाम की एलआईसी 10,30577 रुपए की जबकि पत्नी के नाम 12,90,375 रुपए की एलआईसी पॉलिसी है.

हरीश रावत पर नहीं है कर्जा: हरीश रावत के ऊपर कोई ऋण नहीं है. न ही उनके अपने नाम से कोई वाहन है. उनकी पत्नी के नाम 2013 मॉडल की मर्सिडीज कार है. इस कार की वर्तमान कीमत 5,81,279, है. वहीं एक टोयोटा फॉर्च्यूनर 2012 मॉडल कार है, जिसकी वर्तमान कीमत 4,49,245 है.

हरीश रावत के पास ज्वेलरी गोल्ड: हरीश रावत के पास 15 ग्राम गोल्ड है, जिसकी कीमत ₹75,000 है. उनकी पत्नी के नाम 190 ग्राम गोल्ड है, जिसकी कीमत ₹95,00,000 है. पत्नी का दिल्ली में एक पेट्रोल पंप है, जिसकी वैल्यू 83,53,388 है. जबकि अन्य बिजनेस 1,00,70,355 के हैं.

पैतृक गांव मोहनरी में है कई एकड़ जमीन: हरीश रावत के पास इसके अलावा अल्मोड़ा में पैतृक निवास है. मोहनरी गांव में उनके नाम 2.668 एकड़ जबकि पत्नी के नाम 0.0843 एकड़ जमीन है. जबकि उनके नाम पर कोई लोन नहीं है जबकि पत्नी रेणुका के नाम पर 1,65,25,569 का ऋण है.

गौर करें तो हरीश रावत 2017 में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे. जहां उन्होंने चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में कहा था कि उनके पास कोई वाहन नहीं है. जबकि उनकी पत्नी रेणुका रावत के पास एक मर्सिडीज और एक फॉर्च्यूनर कार है.

2017 की संपत्ति: हरीश रावत की 2017 की संपत्ति की बात करें तो 2017 में उनके खाते में 1,69,54,767 रुपए जमा थे जबकि पत्नी के खाते में 1,49,20,118 रुपए थे. पत्नी और उनके नाम एक ₹1,00,000 की nsc, जबकि पोस्ट ऑफिस के खाते में उनके नाम से 40,524 जबकि पत्नी के नाम से 11,51,139 जमा थे. हरीश रावत का 7 लाख जबकि पत्नी का 17 लाख रुपय का जीवन बीमा बताया गया था. पत्नी के नाम स्टॉक बिजनेस में 64,56,912 का निवेश बताया गया था.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मोदी, योगी, शाह और नड्डा करेंगे उत्तराखंड में प्रचार

2017 में वाहन: 2017 के हलफनामे में हरीश रावत ने बताया था कि उनके पास ना तो कोई वाहन है ना कोई कर्ज है. जबकि पत्नी के नाम 49,41,047 का कर्ज था. 2017 में उनकी कुल चल संपत्ति के नाम 1 करोड़ 79 लाख, 52 हजार 337 रुपए दिखायी गई थी. जबकि पत्नी की कुल चल संपत्ति 3 करोड़ 52 लाख 62 हजार 554 रुपए बताई गई थी.

कम हुई हरीश रावत की संपत्ति: 2017 की तुलना में हरीश रावत की चल संपत्ति कम हुई जबकि पत्नी की संपत्ति में वृद्धि हुई है. 2017 में हरीश रावत की चल संपत्ति 1,79,52,337 थी जो 2022 में 43,72,822 रह गई है. जबकि उनकी पत्नी रेणुका रावत की चल संपत्ति 2017 में 3,52,62,545 थी जो बढ़कर अब 3,90,52,178 रुपए हो गई है.

हल्द्वानी: कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पास लाखों रुपए की संपत्ति है. लेकिन उनके पास कोई वाहन नहीं है. उनकी पत्नी रेणुका रावत के पास एक मर्सिडीज और एक फॉर्च्यूनर कार है. इसके अलावा करोड़ों रुपए की चल और अचल संपत्ति भी है. हरीश रावत लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर नामांकन कर चुके हैं.

हरीश रावत हैं लखपति: उन्होंने अपना हलफनामा जमा करने के दौरान बताया है कि चल संपत्ति के तौर पर उनके पास 43,72,822 रुपए हैं. पत्नी के पास 3,90,52,178 रुपए और संपत्ति है. हरीश रावत ने हलफनामे में बताया है कि अचल संपत्ति के तौर पर उनके पास 36,00,000 रुपए की जबकि पत्नी के नाम 2,99,25,000 की संपत्तियां हैं.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में हरीश रावत ने तली जलेबी, देखें VIDEO

हलफनामे में हरीश रावत ने विस्तार से बताया है कि उनके पास कैश 25,000 रुपए हैं. जबकि पत्नी के पास कैश 1,15,72,298 रुपए हैं. बैंक में उनके नाम 20,65,891 रुपए पत्नी के नाम 56,19,557 रुपए हैं. हरीश रावत ने हलफनामे में बताया कि उनके और पत्नी के नाम एक-एक लाख की एनएससी, पोस्ट ऑफिस में स्वयं के खाते में 10,76,354, जबकि पत्नी के नाम पोस्ट ऑफिस खाते में 65,681 रुपए हैं. उनके नाम की एलआईसी 10,30577 रुपए की जबकि पत्नी के नाम 12,90,375 रुपए की एलआईसी पॉलिसी है.

हरीश रावत पर नहीं है कर्जा: हरीश रावत के ऊपर कोई ऋण नहीं है. न ही उनके अपने नाम से कोई वाहन है. उनकी पत्नी के नाम 2013 मॉडल की मर्सिडीज कार है. इस कार की वर्तमान कीमत 5,81,279, है. वहीं एक टोयोटा फॉर्च्यूनर 2012 मॉडल कार है, जिसकी वर्तमान कीमत 4,49,245 है.

हरीश रावत के पास ज्वेलरी गोल्ड: हरीश रावत के पास 15 ग्राम गोल्ड है, जिसकी कीमत ₹75,000 है. उनकी पत्नी के नाम 190 ग्राम गोल्ड है, जिसकी कीमत ₹95,00,000 है. पत्नी का दिल्ली में एक पेट्रोल पंप है, जिसकी वैल्यू 83,53,388 है. जबकि अन्य बिजनेस 1,00,70,355 के हैं.

पैतृक गांव मोहनरी में है कई एकड़ जमीन: हरीश रावत के पास इसके अलावा अल्मोड़ा में पैतृक निवास है. मोहनरी गांव में उनके नाम 2.668 एकड़ जबकि पत्नी के नाम 0.0843 एकड़ जमीन है. जबकि उनके नाम पर कोई लोन नहीं है जबकि पत्नी रेणुका के नाम पर 1,65,25,569 का ऋण है.

गौर करें तो हरीश रावत 2017 में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे. जहां उन्होंने चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में कहा था कि उनके पास कोई वाहन नहीं है. जबकि उनकी पत्नी रेणुका रावत के पास एक मर्सिडीज और एक फॉर्च्यूनर कार है.

2017 की संपत्ति: हरीश रावत की 2017 की संपत्ति की बात करें तो 2017 में उनके खाते में 1,69,54,767 रुपए जमा थे जबकि पत्नी के खाते में 1,49,20,118 रुपए थे. पत्नी और उनके नाम एक ₹1,00,000 की nsc, जबकि पोस्ट ऑफिस के खाते में उनके नाम से 40,524 जबकि पत्नी के नाम से 11,51,139 जमा थे. हरीश रावत का 7 लाख जबकि पत्नी का 17 लाख रुपय का जीवन बीमा बताया गया था. पत्नी के नाम स्टॉक बिजनेस में 64,56,912 का निवेश बताया गया था.

ये भी पढ़ें: बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मोदी, योगी, शाह और नड्डा करेंगे उत्तराखंड में प्रचार

2017 में वाहन: 2017 के हलफनामे में हरीश रावत ने बताया था कि उनके पास ना तो कोई वाहन है ना कोई कर्ज है. जबकि पत्नी के नाम 49,41,047 का कर्ज था. 2017 में उनकी कुल चल संपत्ति के नाम 1 करोड़ 79 लाख, 52 हजार 337 रुपए दिखायी गई थी. जबकि पत्नी की कुल चल संपत्ति 3 करोड़ 52 लाख 62 हजार 554 रुपए बताई गई थी.

कम हुई हरीश रावत की संपत्ति: 2017 की तुलना में हरीश रावत की चल संपत्ति कम हुई जबकि पत्नी की संपत्ति में वृद्धि हुई है. 2017 में हरीश रावत की चल संपत्ति 1,79,52,337 थी जो 2022 में 43,72,822 रह गई है. जबकि उनकी पत्नी रेणुका रावत की चल संपत्ति 2017 में 3,52,62,545 थी जो बढ़कर अब 3,90,52,178 रुपए हो गई है.

Last Updated : Jan 29, 2022, 10:23 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.