ETV Bharat / city

उत्तराखंड के गांवों में कोरोना मरीजों को मिलेगा इलाज, नैनीताल से डॉक्टर्स फॉर यू की टीम रवाना - कोविड 19 की उच्च कोटि की चिकित्सा

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है. शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 4,964 नए कोरोना मरीज मिले हैं. नैनीताल जिले में ही एक दिन में 666 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. ऐसे में नैनीताल जिला प्रशासन ने दूर-दराज के गांवों में कोरोना के इलाज के लिए डॉक्टर्स फॉर यू की टीम को रवाना किया.

Doctors for You team
डॉक्टर्स फॉर यू की टीम
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 7:49 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जनपद में बढ़ते कोविड-19 के मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी की है. पहली बार क्रिप्टो रिलीफ और डॉक्टर्स फॉर यू की टीम के सहयोग से कोविड-19 आइसोलेशन मरीजों तक निशुल्क उपचार होने जा रहा है. इसका शुभारंभ जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने किया.

14 सदस्यीय टीम नैनीताल जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर कोविड-19 के होम आइसोलेशन मरीजों को देखेगी. उनके घर पर जाकर दवाइयों के साथ-साथ कोविड-19 की जांच के साथ ही ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क सहित कोविड-19 उपचार से सबंधित दवाओं को उपलब्ध कराएगी. उत्तराखंड में इस तरह की व्यवस्था पहली बार की जा रही है.

डॉक्टर्स फॉर यू की टीम रवाना
जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि जनपद में 14 टीमों द्वारा मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्रों के दूरस्थ इलाकों में घर-घर जाकर काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में कोविड-19 के मरीजों को अस्पताल आने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में डॉक्टर फॉर यू वाहन के द्वारा सभी सुविधा उन्हें घर पर ही उपलब्ध होगी

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि टीम के माध्यम से लोगों को कोविड-19 की उच्च कोटि की चिकित्सा मिलेगी. इसके साथ ही बचाव की जानकारी भी आम जनता तक पहुंचाई जाएगी. टीम में डॉक्टरों के अलावा नर्स और चिकित्सा स्टाफ मौजूद रहेगा जो लोगों को निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराएंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में डराने लगा कोरोना, बीते 24 घंटे में 8 मरीजों की मौत, 4964 संक्रमित मिले


जिला अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में पहली बार इस संस्था द्वारा कोविड-19 मरीजों के लिए पहल की गयी है. उन्होंने बताया कि संस्था 26 राज्यों में काम कर रही है. लेकिन उत्तराखंड में पहली बार कोविड-19 के इलाज के लिए नैनीताल जनपद का चयन किया गया है. ऐसे में संस्था के सहयोग से नैनीताल जनपद में कोविड-19 से निजात पाने की उम्मीद बंधी है. उन्होंने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम की निगरानी डीएम कैंप से की जाएगी जहां डीएम कैंप में कंट्रोल रूम भी तैयार किया जा रहा है.

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा कोरोना: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 4,964 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 26,950 हो गई है. जबकि, 8 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 2189 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 21.60% है. शुक्रवार को नैनीताल जिले में 666 कोरोना के केस आए थे.

हल्द्वानी: नैनीताल जनपद में बढ़ते कोविड-19 के मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी की है. पहली बार क्रिप्टो रिलीफ और डॉक्टर्स फॉर यू की टीम के सहयोग से कोविड-19 आइसोलेशन मरीजों तक निशुल्क उपचार होने जा रहा है. इसका शुभारंभ जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने किया.

14 सदस्यीय टीम नैनीताल जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर कोविड-19 के होम आइसोलेशन मरीजों को देखेगी. उनके घर पर जाकर दवाइयों के साथ-साथ कोविड-19 की जांच के साथ ही ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क सहित कोविड-19 उपचार से सबंधित दवाओं को उपलब्ध कराएगी. उत्तराखंड में इस तरह की व्यवस्था पहली बार की जा रही है.

डॉक्टर्स फॉर यू की टीम रवाना
जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि जनपद में 14 टीमों द्वारा मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्रों के दूरस्थ इलाकों में घर-घर जाकर काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में कोविड-19 के मरीजों को अस्पताल आने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में डॉक्टर फॉर यू वाहन के द्वारा सभी सुविधा उन्हें घर पर ही उपलब्ध होगी

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि टीम के माध्यम से लोगों को कोविड-19 की उच्च कोटि की चिकित्सा मिलेगी. इसके साथ ही बचाव की जानकारी भी आम जनता तक पहुंचाई जाएगी. टीम में डॉक्टरों के अलावा नर्स और चिकित्सा स्टाफ मौजूद रहेगा जो लोगों को निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराएंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में डराने लगा कोरोना, बीते 24 घंटे में 8 मरीजों की मौत, 4964 संक्रमित मिले


जिला अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में पहली बार इस संस्था द्वारा कोविड-19 मरीजों के लिए पहल की गयी है. उन्होंने बताया कि संस्था 26 राज्यों में काम कर रही है. लेकिन उत्तराखंड में पहली बार कोविड-19 के इलाज के लिए नैनीताल जनपद का चयन किया गया है. ऐसे में संस्था के सहयोग से नैनीताल जनपद में कोविड-19 से निजात पाने की उम्मीद बंधी है. उन्होंने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम की निगरानी डीएम कैंप से की जाएगी जहां डीएम कैंप में कंट्रोल रूम भी तैयार किया जा रहा है.

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा कोरोना: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 4,964 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 26,950 हो गई है. जबकि, 8 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 2189 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 21.60% है. शुक्रवार को नैनीताल जिले में 666 कोरोना के केस आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.