रुद्रपुर: जनपद की पुलिस सीनियर सिटीजन के लिए हर महीने एक नई कवायद करने जा रही है. जिसमें हर महीने के अंत में पुलिस महकमे के अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक जिले के ऐसे परिवारों से मुलाकात करेंगे जो घरों में अकेले रहते हैं. सामाजिक दायित्व को निभाते हुए पुलिस बेसहारा लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान निकालेगी.
इस मुहिम के पीछे मकसद उन बुजुर्ग लोगों को सहारा देना है जिन्हें उनके अपने लोगों ने ही दरकिनार किया है. यही नहीं इस पहल से लोगों का पुलिस पर और अधिक विश्वास बढे़गा. इस संबंध में शनिवार को डीआईजी ने एक बैठक आयोजित की जिसमें पुलिस महकमे के सभी अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें: बालकृष्ण की तबीयत बिगड़ने पर बाबा रामदेव ने किया बड़ा खुलासा, पुलिस भी करेगी मामले की जांच
इस पहल को लेकर जिले के तमाम थानों और चौकियों को निर्देशित किया जा चुका है. जिले में इस पहल की शुरुआत अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगी.
दरअसल, डीआईजी जगत राम जोशी के निर्देश पर कुमाऊं क्षेत्र में इस पहल को शुरू किया जा रहा है. वहीं एएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि डीआईजी के निर्देश पर जिले में सीनियर सिटीजन के लिए पहल शुरू होने जा रही है.