हल्द्वानी: लालकुआं तहसील में पिछले कई दिनों से सैकड़ों लोग आयुष्मान कार्ड के लाभ लेने के लिए तहसील का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड से नंबर लिंक नहीं हो रहा है. जिसके चलते लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: तिरंगे में लिपटे पिता को देख बेटी ने पोछे आंसू और पूरे जोश के साथ किया सैल्यूट
आयुष्मान कार्ड के लाभ से वंचित फरियादियों का कहना है कि उनके राशन कार्ड को आयुष्मान कार्ड से लिंक नहीं किया जा रहा है. फरियादियों ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के लिए सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहना पड़ता है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी तहसील में मौजूद नहीं है. जिसके चलते उनके राशन कार्ड लिंक नहीं हो पा रहे हैं. साथ ही फरियादियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी उनके साथ गलत व्यवहार कर घर वापस भेज देते हैं.
पढ़ें: परिवहन विभाग ने ट्रेवल एजेंसियों पर मारे छापे
वहीं इस पूरे मामले में जिला अधिकारी विनोद कुमार सुमन का कहना है कि उनके पास लगातार इस तरह की शिकायतें आ रही हैं. जिसके निदान के लिए उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में लोग के राशन कार्ड नंबर और परिवार के नाम चस्पा कर दिए जाएं.