बागेश्वर/ऋषिकेश/रुद्रप्रयाग/विकासनगर/हल्द्वानी: धनतेरस पर्व पर देशभर के बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिली. बर्तनों से लेकर ज्वेलरी तक की दुकानों में रौनक रही. इसी क्रम में उत्तराखंड में भी सोना-चांदी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और बर्तन के बाजारों में रौनक दिखाई दी. इसके अलावा आतिशबाजी और पटाखों के बाजार में लोगों की भीड़ जुटी रही.
बागेश्वर
दीपावली पर्व से पहले धनतरेस के मौके पर खरीदारी के लिए सभी बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिली. बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए स्थानीय बाजारों में पहुंचे. बागेश्वर के कांडा और गरुड़ जैसे मुख्य बाजार में बर्तन, फूल-माला, मिट्टी के दीये, बिजली की झालर, ऐपण स्टिकर, पोस्टर, पटाखों आदि सामानों की डिमांड ज्यादा रही.
पढ़ें: देश की सरहदों पर रहेगी 'BOSS' की नजर, दून DRDO में तैयार हो रहा बॉर्डर सर्विलांस सिस्टम
ऋषिकेश
तीर्थनगरी ऋषिकेश में धनतेरस को लेकर बाजार विशेष रूप से सजे रहे. भारी संख्या में लोग सोने चांदी के आभूषण व बर्तन की खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंचे. साथ ही लोगों ने पटाखे भी खरीदे.
रुद्रप्रयाग
धनतेरस पर जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य जगहों पर लोगों ने खूब खरीदारी की. सुबह से ही लोगों की चहल-पहल बाजार में देखने को मिली. इस अवसर पर लोगों ने दुपहिया और चौपहिया वाहनों की भी खरीदारी की.
विकासनगर
धनतेरस के अवसर पर बाजार पूरी तरह से सजे दिखाई दिए. सुबह से ही बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली. इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी भी की. वहीं ग्राहकों को लुभाने के लिए व्यापारियों ने अपने सामानों पर जमकर ऑफर भी दिया.
हल्द्वानी
धनतेरस के मौके पर बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ी. भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात डायवर्ट किया. बावजूद इसके पूरा शहर जाम से जूझता रहा. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि त्योहार के मद्देनजर लोगों की संख्या बढ़ी है, जिसके चलते शहर में जाम की स्थिति बन गई.