ETV Bharat / city

त्रिवेंद्र के तीन साल को कांग्रेस ने बताया निराशाजनक, फूंका पुतला

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा आज देश में महंगाई चरम पर है. प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है, मगर राज्य सरकार को इससे कोई फर्ख नहीं पड़ रहा है. विपक्ष ने सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास के नाम पर आज तक कुछ नहीं कर पाई है.

congress-burnt-effigy-of-state-government-in-haldwani
त्रिवेंद्र के तीन साल को कांग्रेस ने बताया निराशाजनक
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 7:25 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश सरकार 18 मार्च को अपने तीन साल पूरे करने जा रही है. ऐसे में प्रदेश सरकार अपने तीन साल के कार्यकाल को जश्न के तौर पर मनाएगी. वहीं, विपक्ष सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए उसे विफल बता रही है. शुक्रवार को हल्द्वानी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला फूंककर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

त्रिवेंद्र के तीन साल को कांग्रेस ने बताया निराशाजनक

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लाल कुआं में राज्य सरकार का पुतला दहन करते हुए कहा कि इन तीन सालों में कुछ भी काम नहीं हुआ है. कांग्रेस कार्यकाल में शुरू हुई योजना आज भी अधूरी पड़ी हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हल्द्वानी में बनने वाले आईएसबीटी के काम को भी सरकार ने षड्यंत्र के तहत रोककर नई जगह बनाने की बात की. मगर वह भी आज तक पूरा नहीं हो पाया.

पढ़ें- AIIMS ऋषिकेश के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे अमित शाह, थर्मल स्क्रीनिंग से मिलेगी एंट्री

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज देश में महंगाई चरम पर है. प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है, मगर राज्य सरकार को इससे कोई फर्ख नहीं पड़ रहा है. विपक्ष ने सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार विकास के नाम पर आज तक कुछ नहीं कर पाई है. जिसके कारण अब जनता ने 2022 में बीजेपी को सत्ता के बेदखल करने का मन बना लिया है.

हल्द्वानी: प्रदेश सरकार 18 मार्च को अपने तीन साल पूरे करने जा रही है. ऐसे में प्रदेश सरकार अपने तीन साल के कार्यकाल को जश्न के तौर पर मनाएगी. वहीं, विपक्ष सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए उसे विफल बता रही है. शुक्रवार को हल्द्वानी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला फूंककर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

त्रिवेंद्र के तीन साल को कांग्रेस ने बताया निराशाजनक

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लाल कुआं में राज्य सरकार का पुतला दहन करते हुए कहा कि इन तीन सालों में कुछ भी काम नहीं हुआ है. कांग्रेस कार्यकाल में शुरू हुई योजना आज भी अधूरी पड़ी हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हल्द्वानी में बनने वाले आईएसबीटी के काम को भी सरकार ने षड्यंत्र के तहत रोककर नई जगह बनाने की बात की. मगर वह भी आज तक पूरा नहीं हो पाया.

पढ़ें- AIIMS ऋषिकेश के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे अमित शाह, थर्मल स्क्रीनिंग से मिलेगी एंट्री

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज देश में महंगाई चरम पर है. प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है, मगर राज्य सरकार को इससे कोई फर्ख नहीं पड़ रहा है. विपक्ष ने सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार विकास के नाम पर आज तक कुछ नहीं कर पाई है. जिसके कारण अब जनता ने 2022 में बीजेपी को सत्ता के बेदखल करने का मन बना लिया है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.